नागरिकता कानून को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन के बीच कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर है. इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इंडिया गेट पर धरने पर बैठ गई हैं. प्रियंका महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे और जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों पर हुई पुलिस की कार्रवाई को लेकर धरने पर बैठीं हैं.
2/6
प्रियंका के साथ कई बड़े कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी धरने पर बैठे हैं. इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा है कि देश गुंडों की जागीर नहीं है. प्रियंका के साथ केसी वेणुगोपाल, पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी, अहमद पटेल भी धरने पर बैठे हैं.
3/6
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 2 घंटे का ये प्रदर्शन 4 बजे शुरू हुआ. उन्होंने कहा कि जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ एकजुटता व्यक्त करना है.
Advertisement
4/6
इस बीच खबर है कि तीन मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है. डीएमआरसी के मुताबिक , पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन मेट्रो के एंट्री और एग्जिट गेट को बंद कर दिया गया है. साथ ही पटेल चौक और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो नहीं रुकेगी.
5/6
दरअसल, जामिया में प्रदर्शन के दौरान कई छात्राएं घायल हो गईं. छात्राओं का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने उनपर हमला किया, साथ ही कैंपस में आंसू गैस के गोले छोड़े गए.
6/6
नाराज भीड़ ने बसों को आग लगा दिया या क्षतिग्रस्त किया और इसके अलावा कारों व एक बाइक को निशाना बनाया. पथराव में दो दमकल अधिकारी घायल हो गए. नए नागरिकता अधिनियम को लेकर दक्षिण दिल्ली में करीब एक घंटे तक प्रदर्शन चला.