कोरोना महामारी के इस दौर में संक्रमण से बचने के लिए डॉक्टर लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लेने की सलाह दे रहे हैं. ऐसे में एक सवाल जो सबके मन में उठता है कि क्या गर्भवती महिलाओं के लिए कोरोना वैक्सीन लेना सुरक्षित है और क्या इससे गर्भ में पल रहे बच्चे पर भी कोई असर पड़ सकता है? इसका जवाब तलाशने के लिए अमेरिकी सीडीसी की ओर से मॉडर्ना और फाइजर की वैक्सीन को लेकर एक स्टडी की गई. स्टडी में पता चला है कि दोनों ही वैक्सीन प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए सुरक्षित हैं. इस स्टडी में भारत में इस्तेमाल हो रही वैक्सीन शामिल नहीं थीं.
यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) की स्टडी में 105,000 से अधिक गर्भवती महिलाओं को ट्रैक किया था, जिन्हें वैक्सीन मिली थी. स्टडी के बाद कहा गया है कि मॉडर्ना और फाइजर की कोविड वैक्सीन गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को होने वाले जोखिम को कम करता है. इतना ही नहीं वैक्सीन समय से पहले बच्चे के जन्म लेने के जोखिम को भी कम करता है.
वहीं, विशेषज्ञों का कहना है कि पांच गर्भवती महिलाओं में से एक कोविड टीका लेने से पहले हिचकिचाती हैं. रॉयल कॉलेज ऑफ ओब्स्टेट्रिशियन एंड गायनाकोलॉजिस्ट के उपाध्यक्ष डॉ पैट ओ'ब्रायन ने कहा, 'गर्भवती महिलाओं में से अधिकांश समझती हैं कि यह उनके लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन कुछ का कहना है कि वे गर्भवती होने के दौरान कुछ भी ऐसा नहीं लेना चाहती हैं.'
वहीं, तमाम कोरोना वैक्सीन को लेकर WHO का कहना है कि प्रेग्नेंट महिलाओं पर वैक्सीन के असर को लेकर अभी बहुत कम डेटा मौजूद है. लेकिन कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर प्रेग्नेंट महिलाओं को वैक्सीन लगवानी चाहिए.