scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

हेलमेट न होने पर चालान, शख्स ने भीड़ के सामने उतारे कपड़े

हेलमेट न होने पर चालान, शख्स ने भीड़ के सामने उतारे कपड़े
  • 1/5
राजस्थान में बिना हेलमेट के बाइक से जा रहे एक शख्स का चालान करने पर पुलिस को अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा. उस शख्स ने पुलिस, बीवी-बच्चों और भीड़ के सामने ही एक-एक कर अपने सारे कपड़े उतार दिया. यह अजीब वाकया भीलवाड़ा जिले का है.
हेलमेट न होने पर चालान, शख्स ने भीड़ के सामने उतारे कपड़े
  • 2/5
भीलवाड़ा में पुलिसकर्मियों ने बिना हेलमेट के एक बाइक सवार का चालान काटा तो उसे इतना नागवार गुजरा कि उसने अपने सारे कपड़े एक-एक कर खोल कर हंगामा कर दिया.
हेलमेट न होने पर चालान, शख्स ने भीड़ के सामने उतारे कपड़े
  • 3/5
वह बड़बड़ाता जा रहा था कि इतनी ईमानदारी से रह रहे हैं लेकिन फिर भी तकलीफ दी जा रही है. इतना चालान हम कहां से भरेंगे, मैंने तो कपड़े उतार दिए हैं फिर चाहे भले ही मुझे मार लो.
Advertisement
हेलमेट न होने पर चालान, शख्स ने भीड़ के सामने उतारे कपड़े
  • 4/5
दरअसल, मेवाराम कुमावत अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बाइक पर जा रहा था कि अजमेर चौराहे पर पुलिसकर्मी ने हेलमेट नहीं होने की वजह से रोक लिया. पुलिसकर्मियों ने आव देखा न देखा ताव, उसका चालान काट दिया. इस चालान से मेवाराम इतने विचलित हो गए कि वहीं खड़े-खड़े सारे कपड़े उतार दिए और सिर्फ कच्छे में सड़क पर खड़े हो गए.
हेलमेट न होने पर चालान, शख्स ने भीड़ के सामने उतारे कपड़े
  • 5/5
गौरतलब है कि राजस्‍थान सरकार ने हाल ही में चालान की दरों में भारी इजाफा किया है जिसके कारण आमजन का इतनी रकम का चालान भरना दुश्‍वार हो गया है. ऐसे में लोगों को कई बार ऐसे भी प्रदर्शन करने पड़ रहे हैं.
Advertisement
Advertisement