दरअसल, मेवाराम कुमावत अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बाइक पर जा रहा था कि अजमेर चौराहे पर पुलिसकर्मी ने हेलमेट नहीं होने की वजह से रोक लिया. पुलिसकर्मियों ने आव देखा न देखा ताव, उसका चालान काट दिया. इस चालान से मेवाराम इतने विचलित हो गए कि वहीं खड़े-खड़े सारे कपड़े उतार दिए और सिर्फ कच्छे में सड़क पर खड़े हो गए.