ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन ने सरकार को परेशान कर दिया है और सरकार संक्रमण को फैलने से रोकने का हर संभव प्रयास कर रही है. लेकिन ऐसा लगता है कि वहां के आम लोगों को इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता है. यही वजह है कि नए साल के मौके पर लोगों ने एक अस्पताल के बाहर कोरोना को छल बताते हुए खूब हंगामा किया. (तस्वीर - सोशल मीडिया)
ब्रिटेन में सबसे बड़ी समस्या लॉकडाउन के दौरान लोगों के नियमों की खुली अवहेलना करना है. बीते 9-10 महीनों से कई देशों में देखा गया है कि लोग लॉकडाउन और पाबंदियों से तंग आकर नियम को तोड़ने लगे हैं और पुलिस के सख्ती करने पर झड़प तक की नौबत आ जाती है.
नए साल के मौके पर लॉकडाउन नियमों की हजारों लोगों ने धज्जियां उड़ा दीं और एक अस्पताल के बाहर जमा होकर कोरोना को भ्रम और आतंक पैदा करने का कारण बताने लगे. लोगों ने किसी भी नियम को मानने से इनकार कर दिया.
लॉकडाउन और कड़े प्रतिबंधों का विरोध कर रहे लोगों ने लोग अस्पताल के बाहर ही नारेबाजी करने लगे और ऐलान कर दिया की वो किसी नियम को नहीं मानेंगे. लोगों न बिना मास्क के उस जगह पर प्रदर्शन शुरू कर दिया और धीरे धीरे समुद्र तटों समेत अन्य जगहों पर पार्टियां शुरू कर दीं.