बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी बाजार बंद करने और लॉकडाउन
के खिलाफ रहे हैं. वहीं, शुक्रवार को ट्रंप ने कई ट्वीट करके राज्यों में
चल रहे लॉकडाउन विरोधी प्रदर्शन को अपना समर्थन दे दिया. ट्रंप ने LIBERATE
MINNESOTA! LIBERATE MICHIGAN! LIBERATE VIRGINIA जैसे शब्दों का प्रयोग
किया.
वहीं, मिशिगन की राजधानी सैन्सिंग में लॉकडाउन का विरोध कर रहे कुछ प्रदर्शकारी अपने साथ राइफल लेकर पहुंच गए. लैन्सिंग में शुरुआत में तो प्रदर्शनकारी कारों में ही बैठे रहे और ट्रैफिक जाम कर दिया. बाद में कारों से बाहर आकर भी प्रदर्शन किए.