scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

PUBG हुआ बैन तो ट्विटर पर आई मीम्स की बाढ़, अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

फनी मीम्स
  • 1/7

मोदी सरकार ने बुधवार को दुनिया के सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन गेमिंग ऐप PUBG सहित 118 चीनी मोबाइल ऐप्स को देश में प्रतिबंधित कर दिया. लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चले रहे तनाव के बीच सरकार ने इन ऐप्स को राष्ट्र की संप्रभुता, अखंडता और रक्षा के लिए खतरा बताते हुए इन पर बैन लगा दिया. 

फनी मीम्स
  • 2/7

भारत में बाकी चीनी एप्स पर रोक लगने को लेकर तो कोई खास प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन PUBG पर बैन के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लोगों ने खूब फनी कमेंट किए. 

फनी मीम्स
  • 3/7

बता दें कि भारत के करोड़ों युवा हर वक्त इस गेम को खेल रहे थे जिस पर उनके माता-पिता ने भी चिंता जताई थी. इस गेम की वजह से देश में कई लोगों की मौत तक हो चुकी है. 
 

Advertisement
फनी मीम्स
  • 4/7

ऐसे में बैन लगने के बाद कुछ लोगों ने राहत की सांस ली तो इसे खेलने वालों ने इस पर निराशा जताई. लोगों ने ट्विटर पर इस गेम पर बैन लगने के बाद खूब फनी मीम्स शेयर किए जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

फनी मीम्स
  • 5/7

PUBG के अलावा जिन चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा है उनमें Baidu, Baidu एक्सप्रेस, टेनसेंट वॉचलिस्ट, फेसयू, वीचैट रीडिंग और टेनसेंट वेयुन, PUBG लाइट प्रमुख हैं. सूत्रों के मुताबिक इन सभी प्रतिबंधित ऐप्स में चीनी लिंक मिले हैं. केंद्र सरकार ने इससे पहले भी कई चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिनमें TikTok और UC Browser शामिल था.

फनी मीम्स
  • 6/7

बैन के फैसले को लेकर कहा गया है कि आईटी मंत्रालय को विभिन्न स्रोतों से शिकायतें मिली हैं, जिनमें भारत के बाहर सर्वरों के उपयोगकर्ताओं के डेटा को चोरी करने और सुरक्षित रूप से प्रसारित करने के लिए एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफार्मों पर उपलब्ध कुछ मोबाइल एप्लिकेशन के दुरुपयोग के बारे में कई रिपोर्टें शामिल हैं.
 

फनी मीम्स
  • 7/7

"इन आंकड़ों का संकलन, इसकी प्रोफाइलिंग को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा और भारत की रक्षा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की गई थी जिसके बाद आपातकालीन उपाय किए जाने पर जोर दिया गया था.
 

Advertisement
Advertisement