तब शहीद भागीरथ के चाचा जरदान सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार ने शहीद भागीरथ की वीरांगना रंजना देवी को 50 लाख रुपये और राजस्थान सरकार के द्वारा 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई. जिले के समाजसेवियों ने शहीद भागीरथ के घर पहुंच कर आर्थिक मदद दी गई हैं लेकिन जयपुर में फ्लैट देने की घोषणा अभी पूरी नहीं हुई. रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से किसी भी बच्चों को शिक्षा नहीं दी जा रही है.
शहीद भागीरथ का एक चार साल का बेटा विनय और तीन साल की बेटी शिवानी बचपन प्ले स्कूल राजाखेड़ा में निशुल्क पढ़ रहे हैं. पुलवामा हमले की जांच के बारे में शहीद के परिजनों को कोई जानकारी नहीं है. ना लोकल पुलिस बताती है और ना कोई अधिकारी बताता है.