scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ट्विटर पर मांगा महिला का नंबर, पुलिस ने दिया मजेदार जवाब

ट्विटर पर मांगा महिला का नंबर, पुलिस ने दिया मजेदार जवाब
  • 1/8
पुणे पुलिस का एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें उनकी तरफ से उस शख्स को रिप्लाई किया गया है जो ट्विटर पर महिला का नम्बर मांग रहा था. पुणे पुलिस की हाजिरजवाबी जमकर वायरल हो रही है.
ट्विटर पर मांगा महिला का नंबर, पुलिस ने दिया मजेदार जवाब
  • 2/8
दरअसल, रविवार को एक महिला ने पुणे पुलिस को एक ट्वीट पर टैग करते हुए धनोरी पुलिस स्टेशन का नंबर मांगा और कहा कि जल्दी दीजिए.
ट्विटर पर मांगा महिला का नंबर, पुलिस ने दिया मजेदार जवाब
  • 3/8
पुणे पुलिस ने उस लड़की को जवाब देते हुए पुलिस स्टेशन का नंबर शेयर कर दिया. इसके बाद एक यूजर ने उस पर रिप्लाई कर दिया.
Advertisement
ट्विटर पर मांगा महिला का नंबर, पुलिस ने दिया मजेदार जवाब
  • 4/8
Abirchiklu नाम के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट पर यूजर ने पूछा, 'क्या मुझे उस महिला का नंबर मिल सकता है?' इसके बाद पुणे पुलिस का जो जवाब था वो गजब का था.
ट्विटर पर मांगा महिला का नंबर, पुलिस ने दिया मजेदार जवाब
  • 5/8
पुणे पुलिस ने लिखा, 'सर, फिलहाल हम आपका नंबर जानने के लिए काफी इंट्रेस्टेड हैं ताकि यह समझा जा सके कि महिला के नंबर में आप क्यों इंट्रेस्टेड हैं' 

इतना ही नहीं पुणे पुलिस ने यह भी लिखा कि आप हमें डायरेक्ट मेसेज भी कर सकते हैं, हम निजता का सम्मान करते हैं.
ट्विटर पर मांगा महिला का नंबर, पुलिस ने दिया मजेदार जवाब
  • 6/8
इसके बाद तो फिर पुणे पुलिस के इस जवाब पर लोग उस यूजर की जमकर खिंचाई करने लगे.
ट्विटर पर मांगा महिला का नंबर, पुलिस ने दिया मजेदार जवाब
  • 7/8
पुणे पुलिस का यह जवाब जमकर वायरल हो रहा है. लोग पुणे पुलिस को सलाम कर रहे हैं.
ट्विटर पर मांगा महिला का नंबर, पुलिस ने दिया मजेदार जवाब
  • 8/8
(All Photos: @PuneCityPolice)
Advertisement
Advertisement