दरअसल, ये मामला जिला पठानकोट के हल्का भोया के गांव कटारु चक के चटपट बनी मंदिर का है. जहां गुरुवार से भक्तों का तांता लगा हुआ है. चटपट बनी मंदिर एक ऐतिहासिक मंदिर है. यहां लोग दूर-दूर से मन्नतें मांगने के लिए आते हैं. बताया जाता है कि यहां हजारों सालों पहले एक नाथ तपस्या कर रहे थे, तभी एक किसान ने उन पर हल चला दिया और उन्हें जमीन के अंदर दबा दिया.