बकरीद का त्यौहार आने वाला है. इस त्योहार में जानवरों की कुर्बानी दी जाती है. खास बकरे महंगे दामों पर भी खरीदे जाते हैं. मलेरकोटला में सबसे बड़ी बकरा मंडी लगती थी जहां राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल से लोग आते हैं. यहां हजारों लोग शामिल होते हैं और बकरों की लाखों की बोली लगती है. लेकिन इस बार कोरोना के चलते मेला नहीं लग पा रहा है लेकिन इस बीच संगरूर के गांव कंगनवाल का एक डेढ़ साल का बकरा शेर खान का चर्चा में है.