कोरोना जैसी महामारी के इस दौर में लोगों को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जा रही है. ऐसे में एक कुत्ते का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कुत्ते का वो बच्चा घर में घुसने से पहले अपने पैर को डोरमैट पर अच्छी तरह साफ करता है और फिर उसके बाद घर में प्रवेश करता है.
ट्विटर यूजर और आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने कुत्ते के एक बच्चे का 14 सेकंड के वीडियो को शेयर किया है जिसमें वो पिल्ला घर में प्रवेश करने से पहले एक डोरमैट पर अपने पंजे रगड़कर उसे साफ कर रहा है.
सफेद रंग का बेहद प्यारा सा पिल्ला बाहर से अंदर आने के बाद गेट पर रखे डोरमैट पर चढ़ गया और अपने पंजे को उस पर जोर से रगड़ने लगा. इसके बाद, वह घर के अंदर चला गया.
आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "घर में लोगों के सुरक्षित प्रवेश को निश्चित करने के लिए अपने पैरों को स्क्रब करें."