scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

धीरे-धीरे बकरे को न‍िगल रहा था अजगर, तभी कुछ ऐसा हुआ...

धीरे-धीरे बकरे को न‍िगल रहा था अजगर, तभी कुछ ऐसा हुआ...
  • 1/6
घास चरने गई बकरियों के झुंड पर शिकार की तलाश में बैठे अजगर ने हमला कर दिया. जंगल किनारे घास चर रहे बकरे को जंगल की झाड़ियों से निकल कर आए एक विशालकाय अजगर ने अपने जबड़े में दबोच लिया. ये वाकया दुधवा टाइगर रिजर्व से सटे कतर्नियाघाट वन रेंज के बिछिया क्षेत्र का है.
धीरे-धीरे बकरे को न‍िगल रहा था अजगर, तभी कुछ ऐसा हुआ...
  • 2/6
शिवनंदन नाम का व्यक्ति अपनी बकरियों को चराने जंगल के अंदर गया था तभी झाड़ियों में शिकार की तलाश में घात लगाए बैठे अजगर में उसके एक बकरे को अपने जबड़े में जकड़ लिया. अजगर द्वारा बकरे को जकड़े जाने पर बकरे के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर शिवनंदन पहुंच गए और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया.
धीरे-धीरे बकरे को न‍िगल रहा था अजगर, तभी कुछ ऐसा हुआ...
  • 3/6
शिवनंदन के शोर मचाने पर मौके पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए. करीब 12 फीट लम्बा अजगर बकरे को अपने मुंह में जकड़ कर उसे झाड़ियों की ओर खींचने लगा. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने अजगर के जबड़े से बकरे  को लाख छुड़ाने की कोशिश की लेकिन तब तक बकरे की मौत हो चुकी थी.
Advertisement
धीरे-धीरे बकरे को न‍िगल रहा था अजगर, तभी कुछ ऐसा हुआ...
  • 4/6
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शिवनंदन को आर्थिक मदद दी और बकरे को अजगर के खाने के ल‍िए छोड़ द‍िया. इसके बाद अजगर बकरे को लेकर घने जंगलों में चला गया.
धीरे-धीरे बकरे को न‍िगल रहा था अजगर, तभी कुछ ऐसा हुआ...
  • 5/6
इस मामले में  दुधवा टाइगर रिजर्व एंड कतर्नियाघाट वाइल्डलाइफ सेंचुरी के ड‍िप्टी डायरेक्टर रमेश पांडे ने बताया क‍ि जंगल में एक अजगर ने बकरे को खा लिया. कतर्नियाघाट और तराई के जंगलों में काफी मात्रा में अजगर पाए जाते हैं विशेषकर कतर्नियाघाट के बिछिया रेलवे स्टेशन के पास में अजगर के लिए वह जगह बहुत प्रसिद्ध है.
धीरे-धीरे बकरे को न‍िगल रहा था अजगर, तभी कुछ ऐसा हुआ...
  • 6/6
अजगर बड़े जानवरों को निगल लेता है. वह उसका भोजन होता है. यह एक सामान्य प्रक्रिया है. अजगर चीतल को खा लेते हैं. कई बार अगर बकरे या आसपास कोई और जानवर मिलते हैं तो उनको भी निगल लेते हैं.  इस तरह की घटना प्रकाश में आई थी.

Advertisement
Advertisement