scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अमरोहा: हिरण का बच्चा निगलने के बाद अजगर की हुई मौत, Photos

अजगर निगल गया हिरण का बच्चा (फोटो आजतक)
  • 1/5

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में गन्ने के खेत में एक अजगर ने हिरण के बच्चे को निगल गया. खेत में काम कर रहे एक किसान की बेटियों ने अजगर को हिरण के बच्चे को निगलते देखा तो उसे शोर मचा दिया. इस घटना को जिसने भी देखो वो हैरान रह गया. 

(इनपुट- बी एस आर्य)

अजगर निगल गया हिरण का बच्चा (फोटो आजतक)
  • 2/5

गांव वालों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. गांव वालों ने अजगर को खींचकर खेत से बाहर निकाला और कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर दिया.  बाद में अजगर की मौत हो गई और उसे जमीन में दफाना दिया गया. 

अजगर निगल गया हिरण का बच्चा (फोटो आजतक)
  • 3/5

यह मामला आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव मालीपुरा का है. यहां पर किसान देवदत्त खड़गवंशी का परिवार रहता है. शनिवार को दोपहर बाद उनकी बेटी हिमांशी और लक्ष्मी गन्ने के खेत पर काम करने गई थीं. बताया जा रहा है कि वहां दोनों बहनों ने खेत में अजगर देखा. वह किसी जानवर को खाए हुए था. इस नजारे को देखकर हिमांशी बेहोश हो गई और लक्ष्मी ने शोर मचा दिया. 

Advertisement
अजगर निगल गया हिरण का बच्चा (फोटो आजतक)
  • 4/5

आसपास के खेतों में काम करने वाले लोग मौके पर पहुंचे तो हैरान रह गए. सूचना पाकर वन रेंजर सुभाष चौधरी व थाना पुलिस भी आ गई. किसी तरह से अजगर को खेत से बाहर निकाला.  उसे गंगा किनारे जंगल में छोड़ने के लिए ले जा रहे थे परंतु अजगर की मौत हो गई. 

अजगर निगल गया हिरण का बच्चा (फोटो आजतक)
  • 5/5

अजगर द्वारा निगला गया हिरण भी मृत अवस्था में पेट से बाहर आ गया मौके पर घंटों तक कौतूहल की स्थिति रही. दरोगा रामप्रसाद यादव ने बताया कि अजगर अधिक बड़ा हिरन निगल गया था इसके चलते उसकी मौत हुई अजगर को जमीन में दबा दिया गया है इस मामले में अभी तक किसी भी पुलिस या वन अधिकारी की और से पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन तस्वीरें इस घटना की साफ गवाही दे रही हैं. 

Advertisement
Advertisement