सोचिए आप कार चला रहे हों और अचानक बोनेट से अजगर सांप बाहर आ जाए तो आपकी कैसी हालत होगी, लेकिन एक सांप पकड़ने वाले ने बड़ी आसानी से बड़े अजगर को कार से बाहर निकाल दिया. हालांकि, यह घटना और वीडियो किस देश का है ये साफ नहीं है. (तस्वीर - snake catcher noosa/youtube)
दरअसल, एक महिला ने अपने बोनट के नीचे एक पांच फुट के अजगर को देखा जिससे वो बुरी तरह डर गई. उसने इसके बाद कार से बाहर निकल कर सांप पकड़ने में महारत रखने वाले मिस्टर हंटले नाम के शख्स को फोन किया. (तस्वीर - snake catcher noosa/youtube)
सनशाइन कोस्ट पर नूसा में सांपों को पकड़ने और छोड़ने के विशेषज्ञ ल्यूक हंटले वहां पहुंचे और बेहद सावधानी से अजगर को कार के बोनेट से बाहर निकाला. (सांकेतिक तस्वीर)
सांप पकड़ने वाले शख्स ने कार से सांप को बाहर निकालने का वीडियो अपने फेसबुक पेज पर शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे इसके सिर को पकड़ना चाहिए. इसके चारों ओर खुद के शरीर को लपेटे रखने के लिए बहुत सी चीजें थी और जलने के लिए गर्म इंजन की सतह. यह सबसे अच्छा विकल्प था. (सांकेतिक तस्वीर)
हंटले ने ये भी बताया कि उन्होंने अजगर के सिर से पकड़ने का विकल्प क्यों चुना. उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसा करना अक्सर पसंद नहीं है, लेकिन यह तरीका सुनिश्चित करता है कि मैं उसे हर समय देख सकूं.' 'जैसे ही मैंने उसकी पूंछ को इंजन से ऊपर आते देखा, मैं समझ गया कि वह सुरक्षित है.' (सांकेतिक तस्वीर)