मानसून आते ही जमीन पर रहने वाले जीव बाहर निकलने लगते हैं. जिसमें सांप और अजगर मुख्य रूप से अपने भोजन की तलाश में आपको सड़कों पर नजर आ जाएंगे. उदयपुर के कब मदार गांव में एक विशालकाय अजगर शिकार निगलने के बाद कुएं में गिर गया. अजगर को वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर की टीम ने अपनी जान जोखिम में डाल कर बाहर निकाला.
(प्रताप सिंह)
अजगर के गांव के कुएं में होने की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू समिति के सदस्यों की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान बिना मुंडेर के बने कुएं में अजगर को देखकर इनके भी होश उड़ गए क्योंकि यह अजगर करीब 30 से 40 फीट गहरे कुएं में अपनी मौत से जंग लड़ रहा था.
टीम के सदस्यों ने अपने दृढ़ संकल्प और सूझबूझ का परिचय देते हुए रस्सी के सहारे कुएं में उतरकर अजगर का रेस्क्यू किया. आपको बता दें कि इस अजगर का रेस्क्यू इतना आसान नहीं था क्योंकि 30 से 40 फीट गहरे कुएं में जाने के लिए कोई रास्ता नहीं था और आसपास कंटीली झाड़ियां भी थीं. फिर भी वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू समिति के सदस्यों ने रस्सी के सहारे कुंए में उतरते हुए बड़ी सावधानी से अजगर को सकुशल बाहर निकाला और वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में ही सुरक्षित जंगलों में छोड़ा.
वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू समिति के सदस्य लक्ष्मीलाल गमेती का कहना है कि यह रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कुएं में उतरने के बाद अजगर कहीं झाड़ियों में छिप गया था. कड़ी मशक्कत के बाद सावधानी से अजगर को निकाला.