scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

लोमड़ी को निगलकर आराम कर रहा था अजगर, भीड़ ने मचाया शोर तो शिकार को उगला

अजगर ने शिकार निगलने के बाद उगला.
  • 1/6

एक अजगर लोमड़ी का शिकार कर गांव के पास के जंगल में आराम से बैठा था लेकिन तभी गांववासी वहां पहुंच गए और जोर से शोर मचाने लगे. इससे विचलित होकर अजगर ने शिकार को पूरा ही बाहर उगल दिया. इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है. (मंडला से सैयद जावेद अली की रिपोर्ट)

अजगर ने शिकार निगलने के बाद उगला.
  • 2/6

मंडला जिले के कान्हा नेशनल पार्क से लगे इलाके में एक अजगर ने लोमड़ी को अपना शिकार बनाया. सरही ग्राम के समीप जंगली क्ष्रेत्र में अजगर लोमड़ी को निगल गया. अजगर द्वारा लोमड़ी को निकलते और उगलते देख लोग दहशत में आ गए. कुछ ही देर में इस नज़ारे को देखने भीड़ एकत्र हो गई. भीड़ और हल्ले के चलते अजगर ने लोमड़ी को उगल दिया. 

अजगर ने शिकार निगलने के बाद उगला.
  • 3/6

इस नज़ारे को भीड़ में मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर वायरल कर दिया. विशालकाय अजगर देख स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचित किया. जहां वन विभाग द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया. अजगर के लोमड़ी उगलने का वीडियो अब वायरल हो रहा है. यह वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है.

Advertisement
अजगर ने शिकार निगलने के बाद उगला.
  • 4/6

अजगर के इस वायरल वीडियो के बारे में जब कान्हा टाइगर रिज़र्व प्रबंधन से बात की गई तो उन्होंने वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि यह वीडियो 28 सितंबर का है और कान्हा टाइगर रिज़र्व के बफर जोन में आने वाले सरही गांव का है.
 

अजगर ने शिकार निगलने के बाद उगला.
  • 5/6

कान्हा टाइगर रिज़र्व के बफर जोन के डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि 28 सितंबर को एक अजगर जंगल के बाहर आ गया था. उसने लोमड़ी का शिकार किया था. जैसे ही गांव वालों से इसकी जानकारी लगी तो रेस्क्यू दल ने मौके से अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया. 

अजगर ने शिकार निगलने के बाद उगला.
  • 6/6

अजगर के बारे में बात करते हुए वन्य प्राणी विशेषज्ञ सुधीर मिश्रा ने बताया कि अजगर शेड्यूल 1 में आता है जो दुर्लभ प्रजाति है लेकिन इस इलाके में काफी संख्या में पाए जाते हैं. अजगर अपने शिकार को पकड़कर दम घोंटकर मारता है. इसके मुंह के ऊपर नीचे के जबड़े अलग-अलग होते हैं, जिससे वह बड़े से बड़े शिकार को भी आसानी से निगल लेता है. उसकी बॉडी भी स्ट्रेचेबल होती है जिससे वो शिकार को एडजस्ट कर लेती है. अजगर को शिकार के दौरान यदि डिस्टर्ब किया जाए तो वह खुद को सुरक्षित करने के लिए शिकार को बाहर उगल देता है ताकि उसका वजन हल्का हो जाये और वो आसानी से खुद को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा सके.

Advertisement
Advertisement