scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

स्कूल की खिड़की पर बैठे अजगर से मचा हड़कंप, गांव वालों ने ऐसे पकड़ा

Photo Aajtak
  • 1/5

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में अजगर मिलने से हड़कंप मच गया. सुबह 9 बजे जब स्कूल की साफ-सफाई कर रही महिला ने क्लास रूम का गेट खोला तो वो अपने सामने अजगर देखकर सन्न रह गई. उसने तुरंत ही इसकी सूचना गांव वालों को दी.

Photo Aajtak
  • 2/5

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अजगर खिड़की से अंदर आया होगा इसलिए वहीं पर बैठ गया. ग्रामीणों को जैसे ही स्कूल में अजगर होने की सूचना मिली वैसे ही भीड़ लग गई. मौके पर मौजूद लोग फोटो खींचने लगे. फिर स्कूल में अजगर होने की सूचना गांव वालों ने वन विभाग को दी.

Photo Aajtak
  • 3/5

घंटों इंतजार करने के बाद जब वन विभाग की टीम नहीं पहुंची तो गांव वालों ने डंडे की सहायता से अजगर को पकड़ा और एक प्लास्टिक के डिब्बे में डालकर वन विभाग की टीम को सौंप दिया. लोगों का कहना है कि स्कूल में पहले भी कई बार सांप देखे जा चुके हैं.

Advertisement
Photo Aajtak
  • 4/5

अजगर को सबसे पहले देखने वाली स्कूल की दाई ने बताया कि साफ सफाई के दौरान उसे चिड़ियों की चहचहाट काफी ज्यादा दे रही थी. जब वो अंदर गई तो उसने देखा कि एक बड़ा सा अजगर खिड़की के पास बैठा हुआ है. जिसे देखकर वो डर गई थी. 

Photo Aajtak
  • 5/5

वन विभाग के DFO राकेश चौधरी  का कहना है कि मौके पर फॉरेस्ट गार्ड और रेंजर गए थे. जिन्होंने पकड़े गए अजगर को मड़िहान जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया. लोगों को सतर्क कहने के लिए भी कह दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement