'मैं इसी वक्त खुद को खत्म करना चाहता हूं.' यह तकलीफ से गुजर रहे उस बच्चे के शब्द थे जिसे स्कूल में बुलीइंग का शिकार होना पड़ा. 9 साल के इस बच्चे की मां जब उसे स्कूल से वापस लेने गई तो वह खुद को रोक नहीं सका और रोने लगा. मां ने फैसला किया कि वह अपने बच्चे का वीडियो बनाएगी ताकि बुलीइंग के असर को लोगों, पैरेंट्स और शिक्षकों को दिखा सके. ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली मां और बच्चे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.