आम विशेषज्ञ मंसूरी ने बताया कि गुजरात के अहमदाबाद, वापी, नवसारी और बड़ौदा के कुछ आम शौकीनों ने पहले ही नूरजहां फल की सीमित संख्या की वजह से अग्रिम बुकिंग करा ली है. उन्होंने बताया कि कई लोग तो सिर्फ इस आम से लदे पेड़ों के साथ फोटो खींचने और सेल्फी लेने आ जाते हैं.