scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बिग बॉस 14 में शामिल हो सकती हैं राधे मां, विवादों से रहा है नाता

राधे मां.
  • 1/9

बिग बॉस 14 में शामिल होने के लिए विवादित स्वयभूं देवी राधे को अप्रोच किया गया तो वह एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. राधे मां पर देश के अलग-अलग हिस्सों में कई केस दर्ज हैं. उनका धर्म के नाम पर अश्लीलता फैलाने वाला वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हुआ था. 
 

राधे मां.
  • 2/9

कभी राधे मां की समर्थक रही डॉली बिंद्रा ने चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत दी थी कि राधे मां ने उनका यौन उत्पीड़न किया है. इस शिकायत की जांच के लिए बाकायदा एक एसआईटी टीम भी बनाई गई थी. डॉली ने शिकायत में कहा था कि चंडीगढ़ में एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के घर राधे मां के कहने पर एक शख्स ने उनके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था.

राधे मां.
  • 3/9

राधे मां एक बार पूजा के तरीकों से भी एक बार विवाद में आ गई थीं. हरिद्वार में वह हर की पौड़ी पर गंगा की सीढ़ियों पर पूजा करने के लिए बिना जूते उतारे ही चली गई थीं.

Advertisement
राधे मां.
  • 4/9

औरंगाबाद से मुंबई आने वाले एक विमान में त्रिशूल लेकर यात्रा करना राधे मां को महंगा पड़ गया था. इस मामले में मुंबई में उनके खिलाफ एफआईआर हुई थी.

राधे मां.
  • 5/9

मुंबई में 32 साल की विवाहिता ने अपने सास-ससुर के साथ राधे मां के खिलाफ शिकायत दी थी. शिकायत में कहा गया था उसे दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. विवाहिता के सास-ससुर राधे मां के अनुयायी थे, इसलिए राधे मां उनका साथ दे रही थीं.

राधे मां.
  • 6/9

राधे मां का एक आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद भी वह विवादों में फंस गई थीं. एक महिला वकील ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह धर्म के नाम पर अश्लीलता फैला रही थीं. राधे मां अपने भक्तों से कहती हैं कि उन्हें गोद में उठाओ, फिर वह उन्हें चूमती हैं. 

राधे मां.
  • 7/9

बता दें कि राधे मां को बिग बॉस 14 के लिए अप्रोच किया गया है. सुखविंदर कौर जो राधे मां के रूप में लोकप्रिय हैं, उनसे पिछले सीजन के लिए भी संपर्क किया गया था. लेकिन तब उन्होंने शो में एंट्री नहीं ली थी.

राधे मां.
  • 8/9

अब खबरें हैं कि वो इस साल सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी बिग बॉस में नजर आ सकती हैं. अब अगर वो शो में आईं तो ये देखना दिलचस्प होगा कि वो टीवी एक्टर्स के साथ किस तरह से शो में एडजस्ट करेंगी.
 

राधे मां.
  • 9/9

गौरतलब है कि पंजाब के गुरदासपुर जिले के दोरांगला गांव में जन्मीं सुखविंदर कौर यानी राधे मां की शादी एक मिठाई वाले के साथ हुई है. बाद में रामाधीन परमहंस की शरण में गई और उनसे दीक्षा ली. परमहंस ने उन्हें राधे मां नाम दिया. उसके बाद राधे मां की चमत्कारी शक्तियों का प्रचार होने लगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement