scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अब तक अविवाहित हैं राहुल, लेकिन स्‍वीकारी है प्‍यार की बात...

अब तक अविवाहित हैं राहुल, लेकिन स्‍वीकारी है प्‍यार की बात...
  • 1/7
राहुल गांधी की लाइफ का एक ऐसा पक्ष है, जिसके बारे में ज्‍यादा लोगों को पता नहीं है.

अब तक अविवाहित हैं राहुल, लेकिन स्‍वीकारी है प्‍यार की बात...
  • 2/7
आपको जानकर हैरानी होगी कि हमेशा बिजी दिखने वाले राहुल कभी प्‍यार में थे. जी हां, उन्‍हें एक लड़की पसंद थी.

अब तक अविवाहित हैं राहुल, लेकिन स्‍वीकारी है प्‍यार की बात...
  • 3/7
राहुल गांधी ने खुद इस बात को स्‍वीकारा था.
Advertisement
अब तक अविवाहित हैं राहुल, लेकिन स्‍वीकारी है प्‍यार की बात...
  • 4/7
बात है साल 2004 की. इंडिया टुडे में कावेरी बामजई के आर्टिकल के मुताबिक, उस समय राहुल ने अमेठी में कैंपेन के दौरान गर्लफ्रेंड होने की बात स्‍वीकारी थी. बताया गया था कि उनकी गर्लफ्रेंड का नाम Veronique Cartelli है और वो स्‍पेनिश मूल की हैं.
अब तक अविवाहित हैं राहुल, लेकिन स्‍वीकारी है प्‍यार की बात...
  • 5/7
इन दोनों की ये कुछ तस्‍वीरें गूगल पर दिखती हैं. हालांकि इन्‍हें अंतिम बार 1999 क्रिकेट वर्ल्‍ड कप, लंदन में साथ देखा गया था. हालांकि ऑफिशियल तौर पर इनकी शादी या ब्रेकअप की कोई खबर नहीं आई.
अब तक अविवाहित हैं राहुल, लेकिन स्‍वीकारी है प्‍यार की बात...
  • 6/7
लोग ये कयास लगाते रहे कि इनकी शादी की घोषणा होगी पर ऐसी कोई खबर नहीं आई. इसके बाद से राहुल गांधी राजनीति में सक्रिय हो गए.
अब तक अविवाहित हैं राहुल, लेकिन स्‍वीकारी है प्‍यार की बात...
  • 7/7
कुछ समय पहले एक समारोह में बॉक्सर विजेन्दर सिंह ने राहुल से सवाल किया था कि आप शादी करके पीएम बनेंगे या पहले शादी करेंगे? तो राहुल ने किस्मत का हवाला देते हुए जवाब टाल दिया था. राहुल ने कहा था, 'मैं किस्मत में यकीन रखता हूं, जब होगी तब होगी'.
Advertisement
Advertisement