कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को केरल के कोल्लम जिले में मछुआरों संग समुद्र में मछली पकड़ने कूद पड़े. राहुल गांधी ने यहां मछुआरों से बात भी की और उनके साथ फिर नाव में सवार हो गए.
दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों केरल के दौरे पर हैं. केरल में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, इससे पहले राहुल गांधी अलग-अलग इलाकों का दौरा कर रहे हैं. बुधवार को राहुल गांधी की एक अलग तस्वीर नजर आई, जब वे केरल के कोल्लाम में मछुआरों के साथ समुद्र में गए.
इस दौरान राहुल गांधी मछली पकड़ते हुए नजर आए. वे मछुआरों संग तट पर पहुंचे और बातचीत शुरू की. इसके बाद उन्होंने मछुआरों के साथ मिलकर समुद्र में मछली पकड़ने वाला जाल फेंका और उनके साथ मछली पकड़ी.
इतना ही नहीं मछुआरों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि किसान जैसे जमीन पर खेती करते हैं, मछुआरे वही काम समुद्र में करते हैं. केंद्र सरकार में किसानों के लिए अलग मंत्रालय है, लेकिन मछुआरों के लिए अलग से कोई मंत्रालय नहीं है जो आपकी आवाज को उठा सके.
बता दें कि राहुल गांधी ने पुडुचेरी में भी मछुआरों से बात करते समय ये बयान दिया था. हालांकि, केंद्र सरकार की ओर से इस पर निशाना साधा गया था. फिलहाल राहुल गांधी पहले से ही अपने एक बयान को लेकर बीजेपी के निशाने पर हैं. राहुल गांधी ने उत्तर भारत की राजनीति पर बयान दिया, जिसपर बीजेपी उनकी जमकर आलोचना कर रही है.