scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बार, जकूजी और घर में ही थिएटर, लग्जरी लाइफ जीता था भ्रष्ट खनिज अधिकारी

प्रदीप खन्ना का आलीशान घर.
  • 1/6

पांच बार सस्पेंड हो चुके और इंदौर के जिला खनिज अधिकारी रहे प्रदीप खन्ना के घरों पर जब लोकायुक्त ने छापा मारा तो विलासिता की चीजें देखकर वह भी दंग रह गए.

प्रदीप खन्ना का आलीशान घर.
  • 2/6

इंदौर की माउंट बर्ग कॉलोनी में स्थित प्रदीप खन्ना के एक आलीशान मकान के ताले खुले तो अफसर भी हैरान रह गए. जिस खनिज अधिकारी की नौकरी से संपूर्ण आय ही 75 लाख रुपये हो, उसने पौने तीन करोड़ तो सिर्फ एक घर में ही लगा दिए थे.

प्रदीप खन्ना का आलीशान घर.
  • 3/6

इस घर में 1 लाख रुपये की डाइनिंग टेबल, 12 सीटर सोफे के साथ मिनी थिएटर, झूमर, विदेशी लकड़ी से बना फर्नीचर, हर कमरे में दो-दो एसी के साथ बाथरूम में भी एसी लगा मिला. वहां जकूजी भी बनाया गया था. महंगी शराब के शौकीन खन्ना के घर में एक मिनी बार भी था.   

Advertisement
प्रदीप खन्ना का आलीशान घर.
  • 4/6

बता दें कि पूर्व में इंदौर में खनिज अधिकारी रह चुके प्रदीप खन्ना के 3 अलग-अलग मकानों पर लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को सुबह-सुबह छापामारी की. इंदौर के पटेल विला के फ्लैट और बायपास स्थित घरों में ये कार्रवाई परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में की गई.

प्रदीप खन्ना का आलीशान घर.
  • 5/6

इंदौर के तत्कालीन खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना का इंदौर से श्योपुर ट्रांसफर हो गया था. लीज के मामले को इंदौर में कमिश्नर ने खन्ना को सस्पेंड भी किया था. इंदौर में खनिज विभाग के जिला अधिकारी के पद पर पदस्थ प्रदीप खन्ना वर्तमान में श्योपुर में पदस्थ हैं. 

प्रदीप खन्ना का आलीशान घर.
  • 6/6

जानकारी के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान इंदौर में खनिज विभाग से संबंधित दस्तावेज लोकायुक्त को मिले हैं. वहीं, भोपाल में नकदी सहित बड़ी मात्रा में दस्तावेज भी मिले हैं. प्रदीप खन्ना पर आय से अधिक संपत्ति के मामले की शिकायत पर कार्रवाई हुई थी जिसके बाद प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक लोकायुक्त पुलिस को इंदौर में 2 बंगले, 1 फ्लैट 8 लाख नगद और संबंधित दस्तावेज मिले.

Advertisement
Advertisement