scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

स्टेशन पर नहीं रुकी ट्रेन, यात्रियों ने काटा ऐसा बवाल ड्राइवर को लगाना पड़ा 'रिवर्स गियर'

Railway
  • 1/8

लंदन जाने वाली ट्रेन में सवार यात्रियों ने स्विंदोन में ट्रेन के नहीं रुकने पर रेल कर्मचारियों के खिलाफ जमकर बवाल काटा. यात्री एकजुट हो गए और वो रेलवे कर्मचारियों के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. (तस्वीर - Getty)
 

Railway
  • 2/8

पेनजेंस से पैडिंगटन के लिए ग्रेट वेस्टर्न रेलवे की एक ट्रेन स्विंदोन में राजधानी के रास्ते में आने वाली थी, लेकिन यात्री उस वक्त हैरान रह गए जब ट्रेन बिना रुके आगे बढ़ गई. (तस्वीर - Getty)

Railway
  • 3/8

ट्रेन में सवार लोगों के अनुसार, स्विंदोन  जा रहे नाराज लोगों ने ट्रेन के आपातकालीन अलार्म को ऑन कर दिया जिससे ट्रेन रास्ते में ही रुक गई. रिपोर्ट के मुताबिक कम से कम छह बार अलार्म को ऑन किया गया था. इसके बाद अंतत: ट्रेन के ड्राइवर ने ट्रेन को स्विंडन वापस ले जाने का फैसला किया. (तस्वीर - Getty)
 

Advertisement
Railway
  • 4/8

इसको लेकर ग्रेट वेस्टर्न रेलवे की तरफ से कहा गया कि स्टॉप हटा दिए गए थे क्योंकि ट्रेन भरी हुई थी और यात्रियों को इसके बारे में सूचित भी किया गया था.  (तस्वीर - Getty)
 

Railway
  • 5/8

ट्रेन में सवार एक यात्री ने घटना का वर्णन करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होंने लिखा, '16.41 पर टोटेन्स से पैडिंगटन तक की वर्तमान स्थिति अविश्वसनीय है. (तस्वीर - Getty)

Railway
  • 6/8

उस यात्री ने आगे कहा, 'ट्रेन के स्विंदोन में नहीं रुकने से यात्री इतने नाराज थे कि वो तब तक आपातकालीन अलार्म बजाते रहे जब तक की ट्रेन के ड्राइवर ने उन्हें स्विंदोन पहुंचाने का ऐलान नहीं कर दिया. इसलिए ट्रेन घुमाई गई है और अब हम कुछ यात्रियों को छोड़ने स्विंदोन वापस जा रहे हैं.' (तस्वीर - Getty)
 

Railway
  • 7/8

यात्रियों ने इस ट्रेन यात्रा को 'नरक यात्रा' करार देते हुए दावा किया है कि उन्हें बताया गया था कि घोषणा करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली प्रणाली काम नहीं कर रही थी और इसलिए वे इस बात से अनजान थे कि ट्रेन स्विंडन और चिप्पनहम में नहीं रुकेगी. (तस्वीर - Getty)

Railway
  • 8/8

एक अन्य यात्री ने टेलीग्राफ को बताया,  स्विंदोन में ट्रेन को रुकवाने के लिए यात्रियों ने विद्रोह कर दिया और इसमें सभी एकजुट हो गए. स्विंदोन में ट्रेन क्यों नहीं रुकी, जब यह स्टॉप का हिस्सा थी और लोग उतरना चाहते थे, इसका कारण कोई नहीं जानता. (तस्वीर - Getty)

Advertisement
Advertisement