राजस्थान के भरतपुर से अनोखा मामला सामने आया है जहां दुल्हन का सपना पूरा करने के लिए दुल्हा हेलीकॉप्टर से विवाह करने ससुराल पहुंचा. इसके बाद अपनी नई दुल्हन से शादी करके दुल्हा दुल्हन को लेकर हेलीकॉप्टर से ही वापस लौटा. इस खास शादी को देखने के लिए क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
दरअसल, ये मामला नदबई थाना इलाके के गांव करीली का है. जहां की रहने वाली दुल्हन रमा की शादी वैर थाना इलाके के गांव रायपुर के रहने वाले सियाराम के साथ तय हुई थी. मंगलवार को दोनों की शादी धूमधाम से संपन्न हुई. वहीं, उनकी शादी चर्चा का विषय भी बनी रही.
बताया जा रहा है कि नई नवेली दुल्हन ने अपने पति से मांग की थी कि शादी के बाद मैं अपनी ससुराल हेलीकॉप्टर से उड़कर ही जाना चाहती हूं और अपनी नई पत्नी के इस सपने को पूरा करने के लिए पति सियाराम ने हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की. शादी होने के बाद दुल्हा करीली गांव से अपनी दुल्हन को लेकर हेलीकॉप्टर में सवार होकर अपने गांव पहुंचा.