यही नहीं, मौजूदा वक्त में भी आरएसी की छठी बटालियन का कारवां तत्कालीन रियासत की इमारत में संचालित किया जा रहा है. आरएसी के जवानों ने दस्यु उन्मूलन से हटकर अन्य क्षेत्रों में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. जवानों ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जूडो-कराटे, बॉक्सिंग, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, कुश्ती आदि खेलों में भी स्वर्ण पदक हासिल किए हैं.