तूफानी गति के साथ आए इस बवंडर के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. वाहन चालक सड़कों पर सुरक्षित स्थान देखकर थम गए. वहीं, बवंडर को आता देख लोगों ने बाजार की दुकानें बंद कर दीं. देखते ही देखते बवंडर ने फतेहपुर को अपने आगोश में ले लिया. करीब आधे घंटे तक इसका असर नजर आया. इसके बाद यह तूफान धीमा पड़ गया. इसके साथ ही हल्की बारिश भी हुई जिससे गर्मी में लोगों को निजात मिल गई.