scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

आदिवासी बच्चों ने पेड़ को बांधी 30 फीट लंबी राखी, लिया ये संकल्प

आदिवासी बच्चों ने पेड़ को बांधी 30 फीट लंबी राखी, लिया ये संकल्प
  • 1/5
रक्षा बंधन बहन भाई का त्योहार है और बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई अपनी बहन को रक्षा करने का वचन देता है, लेकिन मध्य प्रदेश के बैतूल में रक्षा बंधन पर अनोखा नजारा देखने को मिलता है. यहां पर पेड़ों को राखी बांधकर उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया जाता है.

(Photo Aajtak)
आदिवासी बच्चों ने पेड़ को बांधी 30 फीट लंबी राखी, लिया ये संकल्प
  • 2/5
पर्यावरण को बचाने के लिए हर साल गांव में पेड़ों को राखियां बांधकर इनकी सुरक्षा का संकल्प लेते हैं. पहली बार आदिवासी क्षेत्रों के बच्चों ने पांच दिन में 30 फीट की राखी बनाकर पेड़ों को बांधी. सिमोरी गांव पेड़ों को राखी बांधने का कार्यक्रम 1998 से चला आ रहा है.

(Photo Aajtak)
आदिवासी बच्चों ने पेड़ को बांधी 30 फीट लंबी राखी, लिया ये संकल्प
  • 3/5
शिक्षिका ममता गोहर ने बताया कि राखी में हस्तकला का प्रयोग कर इसे आकर्षक बनाया गया है. उन्होंने बताया राखी को यूं तो भाई- बहन के अटूट प्रेम के बंधन के रूप में जाना जाता है पर पेड़ पौधों की सुरक्षा का भी हमारा दायित्व है. इसलिए बच्चों ने पेड़-पौधों को अपना भाई मानकर राखी बांधी है.

(Photo Aajtak)
Advertisement
आदिवासी बच्चों ने पेड़ को बांधी 30 फीट लंबी राखी, लिया ये संकल्प
  • 4/5
गांव की शांति धुर्वे, शिवा बेले, प्रीति वरकड़े, तृतीय सलोनी वरकड़े को राखी बनाने के लिए शिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया.  बच्चों ने बताया पर्यावरण हम सबके लिए जरूरी है. हमें भी आसपास के क्षेत्रों को हरा-भरा बनाना होगा. इसलिए हमने पेड़-पौधों को अपना भाई मानकर राखी बांधी है.

(Photo Aajtak)
आदिवासी बच्चों ने पेड़ को बांधी 30 फीट लंबी राखी, लिया ये संकल्प
  • 5/5
शिक्षकों का कहना है कि आज विश्व में पर्यावरण प्रदूषण एक बड़ी समस्या है इसका कारण है पेड़ो की अंधाधुंध कटाई हो रही है. इसे रोकने के लिए हम लोगों ने एक नवाचार किया और पेड़ों को राखी बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया इस नवाचार के कारण अब इस क्षेत्र में छोटे-छोटे पौधे बड़े पेड़ का रूप ले चुके हैं.

(Photo Aajtak)
Advertisement
Advertisement