गांव की शांति धुर्वे, शिवा बेले, प्रीति वरकड़े, तृतीय सलोनी वरकड़े को राखी बनाने के लिए शिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया. बच्चों ने बताया पर्यावरण हम सबके लिए जरूरी है. हमें भी आसपास के क्षेत्रों को हरा-भरा बनाना होगा. इसलिए हमने पेड़-पौधों को अपना भाई मानकर राखी बांधी है.
(Photo Aajtak)