scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बिग बॉस कंटेस्टेंट से कहानी घर-घर तक, ऑनस्क्रीन भाई-बहन बने ये रियल कपल्स

बिग बॉस कंटेस्टेंट से कहानी घर-घर तक, ऑनस्क्रीन भाई-बहन बने ये रियल कपल्स
  • 1/9
7 अगस्त को देश भर में भाई बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन मनाया जाएगा. यदि टीवी इंडस्ट्री की बात करें तो छोटे पर्दे पर ऑनस्क्रीन भाई बहन का रोल प्ले करने वाले कई सेलेब्स रियल लाइफ में कपल हैं. इनमें टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (2009) के नक्ष और बिग बॉस10 कंटेस्टेंट रोहन और कांची रियल लाइफ कपल हैं. इस सीरियल में दोनों ने भाई-बहन का रोल प्ले किया था.

शो में रोहन ने नक्ष और कांची ने उनकी कजिन बहन गयु का रोल प्ले किया था. शो के दौरान दोनों ने इस बात का खुलासा नहीं किया था कि दोनों

डेट कर रहे हैं. इससे उनकी ऑनस्क्रीन इमेज पर सवाल ना उठे. रोहन ने 'बिग बॉस-10' के लिए शो छोड़ दिया और कांची भी अब शो का हिस्सा नहीं है.
बिग बॉस कंटेस्टेंट से कहानी घर-घर तक, ऑनस्क्रीन भाई-बहन बने ये रियल कपल्स
  • 2/9
एकता कपूर के टीवी शो 'कहानी घर-घर की' में बहन-भाई की रोल प्ले कर चुके एक्टर किरन करमाकर और एक्ट्रेस रिंकू धवन रियल लाइफ हसबैंड वाइफ हैं. दोनों ने 2001 में शादी कर ली. कई साल डेटिंग के बाद इस कपल ने ये फैसला लिया था.

बिग बॉस कंटेस्टेंट से कहानी घर-घर तक, ऑनस्क्रीन भाई-बहन बने ये रियल कपल्स
  • 3/9
टीवी सीरियल कोई लौट के आया है के शोएब और दीपिका रियल लाइफ में एक-दूसरे को लंबे टाइम से डेट कर रहे हैं. दोनों की पहली मुलाकात 2011 में 'ससुराल सिमर का' के सेट पर हुई थी. इसी साल दोनों टीवी शो 'कोई लौट के आया है' में भाई-बहन के रोल में नजर आए. दोनों अब जल्द शादी करने वाला है.

Advertisement
बिग बॉस कंटेस्टेंट से कहानी घर-घर तक, ऑनस्क्रीन भाई-बहन बने ये रियल कपल्स
  • 4/9
टीवी शो 'मेरे अंगने में' भाई-बहन का रोल प्ले कर चुके एक्ट्रेस चारू असोपा और एक्टर नीरज मालविया ने 2016 में सगाई कर ली. दोनों लंबे टाइम से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. शो में चारू ने प्रीति और नीरज ने उनके भाई अमित का रोल प्ले किया था.
बिग बॉस कंटेस्टेंट से कहानी घर-घर तक, ऑनस्क्रीन भाई-बहन बने ये रियल कपल्स
  • 5/9
छोटी बहू' और 'इस प्यार को क्या नाम दूं-2' जैसे टीवी सीरियल में नजर आने वाले एक्टर अविनाश सचदेव ने शलमाली देसाई से शादी की थी. गौरतलब है कि 'इस प्यार को क्या नाम दूं-2' में दोनों ने भाई-बहन का रोल निभाया था.
बिग बॉस कंटेस्टेंट से कहानी घर-घर तक, ऑनस्क्रीन भाई-बहन बने ये रियल कपल्स
  • 6/9
 वहीं, यदि B टाउन की बात करें तो आजतक न कोई ऑनस्क्रीन भाई-बहन ने एक दूसरे को डेट किया है. वहीं, किसी भाई बहन ने ऑनस्क्रीन रोमांस किया है. हालांकि कुछ सेलेब्स ने ऑनस्क्रीन भाई-बहन और कपल दोनों के किरदार निभाया है. रनबीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा गुंडे, बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों में ऑनस्क्रीन कपल बने थे. वहीं, फिल्म दिल धड़कने दो में दोनों ने भाई-बहन का रोल निभाया था.

बिग बॉस कंटेस्टेंट से कहानी घर-घर तक, ऑनस्क्रीन भाई-बहन बने ये रियल कपल्स
  • 7/9
 इसके अलावा एक जमाने में बॉलीवुड की हिट जोड़ी शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय ने फिल्म जोश में भाई-बहन का रोल निभाया था.

बिग बॉस कंटेस्टेंट से कहानी घर-घर तक, ऑनस्क्रीन भाई-बहन बने ये रियल कपल्स
  • 8/9
फिल्म देसी ब्वॉयज में बतौर कपल साथ स्क्रीन शेयर कर चुके जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण ने 2013 में फिल्म रेस 2 में भाई बहन का किरदार निभाया था.

बिग बॉस कंटेस्टेंट से कहानी घर-घर तक, ऑनस्क्रीन भाई-बहन बने ये रियल कपल्स
  • 9/9
2007 में फिल्म ओम शांति ओम में पति-पत्नी किरदार निभा चुके दीपिक पादुकोण और अर्जुन रामपाल ने फिल्म हाउसफुल 2 में भाई-बहन का रोल निभाया था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement