वसीम को जानने वाले ये आरोप लगाते हैं कि अगर वो मानसिक तौर पर ठीक नहीं भी था तो भी सुरक्षा मानकों में चूक के वजह से ही ये घटना घटी है. हालांकि, निदेशक ने कहा कि CZDA द्वारा तय तमाम सुरक्षा मानकों का पालन यहां किया जाता है. अचानक से कोई ऐसे कूद पड़ेगा, ये कोई मानसिक रूप से कमजोर शख्स ही कर सकता है.