रेप के आरोपी भगोड़े बाबा नित्यानंद का एक और वीडियो सामने आया है. इसमें बाबा दावा कर रहा है जो लोग उसके देश कैलासा में रहेंगे, उनके बच्चों को मुफ्त शिक्षा और खाना दिया जाएगा. इसके पहले आए वीडियो में उसने रिजर्व बैंक ऑफ कैलासा और करेंसी जारी करने की घोषणा की थी. नित्यानंद की भारतीय जांच एजेंसियां अभी तलाश ही कर रही हैं. लेकिन वह अपने अज्ञात स्थान से नई-नई घोषणाएं कर रहा है.