scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कैलासा के बच्चों को मुफ्त खाना-शिक्षा देने का वादा, नित्यानंद का नया वीडियो

कैलासा के बच्चों को मुफ्त खाना-शिक्षा देने का वादा, नित्यानंद का नया वीडियो
  • 1/5
रेप के आरोपी भगोड़े बाबा नित्यानंद का एक और वीडियो सामने आया है. इसमें बाबा दावा कर रहा है जो लोग उसके देश कैलासा में रहेंगे, उनके बच्चों को मुफ्त शिक्षा और खाना दिया जाएगा. इसके पहले आए वीडियो में उसने रिजर्व बैंक ऑफ कैलासा और करेंसी जारी करने की घोषणा की थी. नित्यानंद की भारतीय जांच एजेंसियां अभी तलाश ही कर रही हैं. लेकिन वह अपने अज्ञात स्थान से नई-नई घोषणाएं कर रहा है.
कैलासा के बच्चों को मुफ्त खाना-शिक्षा देने का वादा, नित्यानंद का नया वीडियो
  • 2/5
नए वीडियो में नित्यानंद कह रहा है कि खाना तो पूरे देश को मुफ्त मिलना चाहिए. इसलिए हम यही प्रक्रिया जारी रखेंगे. गुरू को अपने छात्रों से कोई फीस नहीं लेनी चाहिए. हिंदू परंपरा के अनुसार छात्रों को भरपेट खाना और वह सभी जरूरी चीजें गुरू की तरफ से मुफ्त मिलनी चाहिए, जिसके वे हकदार हैं.
कैलासा के बच्चों को मुफ्त खाना-शिक्षा देने का वादा, नित्यानंद का नया वीडियो
  • 3/5
नित्यानंद ने कहा कि जैसे ही बच्चा पढ़ने के लिए आगे बढ़ता है वह ब्रह्मचारी हो जाता है. इसके बाद हिंदू समाज की परंपरा के अनुसार उसके खाने, रहने और सभी चीजों की व्यवस्था समाज को करनी चाहिए. गुरू और ब्रह्मचारी दोनों भिक्षा मांगकर काम चलाते हैं लेकिन गुरू की जिम्मेदारी है कि वह अपने छात्रों को शिक्षा के साथ सबकुछ मुफ्त दे.
Advertisement
कैलासा के बच्चों को मुफ्त खाना-शिक्षा देने का वादा, नित्यानंद का नया वीडियो
  • 4/5
वीडियो में नित्यानंद ने कहा कि हम यही नीति अपनाने जा रहे हैं. हमारे देश में रहकर पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त खाना और शिक्षा मिलेगी. मैं चाहता हूं कि दुनिया में मौजूद सभी 200 करोड़ से ज्यादा हिंदुओं को ये सारी सुविधाएं दूं. इनमें से 120 करोड़ लोग जन्म से हिंदू हैं, जबकि 80 करोड़ लोग हिंदू परंपरा को मानते और प्रैक्टिस करते हैं.
कैलासा के बच्चों को मुफ्त खाना-शिक्षा देने का वादा, नित्यानंद का नया वीडियो
  • 5/5
इंटरनेट पर उसका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बाबा नित्यानंद ने ऐलान किया है कि इस साल 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी के दिन अपने 'रिजर्व बैंक ऑफ कैलासा' की तरफ से औपचारिक मुद्रा जारी करेगा. उसने बताया है कि उसका इस मामले में 'एक देश' से करार हो गया है जहां से उसके रिजर्व बैंक को होस्ट किया जाएगा यानी वहीं से संचालित किया जाएगा.
Advertisement
Advertisement