दुनिया भर में वैक्सीनेशन के बाद भी कोरोना ने एक बार फिर तांडव मचाना शुरू कर दिया है. कोरोना किस रफ्तार से वैश्विक स्तर पर लोगों को निशाना बना रहा है उसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि बीते 24 घंटे में 47 फीसदी मौत का आंकड़ा बढ़ गया है जबकि नए संक्रमित मरीजों की संख्या में 30 फीसदी तक का इजाफा हुआ है.
बुधवार को पूरी दुनिया में 4 लाख 49 हजार 350 कोरोना के नए मरीज मिले हैं जबकि एक दिन पहले इनकी संख्या 3 लाख 40 हजार 697 थी. बीते 24 घंटे में कोरोना ने वैश्विव स्तर पर 9928 लोगों की जान ले ली है जबकि इसके मुकाबले एक दिन पहले सिर्फ 6651 लोगों की मौत कोरोना से हुई थी.
कोरोना की वजह से इस महीने सबसे ज्यादा मौत ब्राजील में हुई है. अब तक वहां 26 हजार 564 लोगों की मौत इस जानलेवा महामारी की वजह से हो चुकी है. कोरोना से हर दिन होने वाली मौत के मामले में दुनिया में अमेरिका दूसरे नंबर पर है. फरवरी महीने तक अमेरिका में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हो रही थीं.
अमेरिका में कोरोना के मौजूदा खतरे को देखते हुए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन समर्थकों से टीका लगवाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि टीका पूरी तरह सुरक्षित हैं इसलिए वैक्सीन लगवाएं. बता दें कि अमेरिका के संक्रामक रोग विशेषज्ञ ने ट्रंप से गुजारिश की थी कि वो समर्थकों से टीका लगवाने की अपील करें.
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है टेस्टिंग को बढ़ाना. अगर हम इसकी बात करें तो टेस्टिंग के मामले में अमेरिका पहले नंबर पर है. अमेरिका में अब तक 3 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की गई है जबकि दूसरे नंबर पर भारत है जहां एक करोड़ 14 लाख लोगों की टेस्टिंग अब तक हुई है. वहीं तीसरे नंबर पर ब्राजील है.