सोशल मीडिया पर एक शराबी का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि शराबी, जहरीले सांप के साथ खेल रहा है और उसे फन दिखाने का हुक्म दे रहा है. 30 मिनट तक तो सांप ये बर्दाश्त करता रहा, फिर उसने शराबी को डस ही लिया. उसके बाद लोग शराबी को हॉस्पिटल ले गए. हैरान कर देने वाला यह वीडियो राजस्थान में दौसा जिले के बांदीकुई का है.