scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

खुदाई के वक्त बड़े पत्थर के नीचे मिली मटकी, फूटी तो मिले बेशकीमती सिक्के

खुदाई के वक्त बड़े पत्थर के नीचे मिली मटकी, फूटी तो मिले बेशकीमती सिक्के
  • 1/5
राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां खुदाई के दौरान अचानक एक मटका मिला. मटका मिलते ही लोग आश्चर्य में पड़ गए. जैसे ही मटके के अंदर देखा गया तो उसमें तांबे के 333 दुर्लभ सिक्के दिखाई दिए.
खुदाई के वक्त बड़े पत्थर के नीचे मिली मटकी, फूटी तो मिले बेशकीमती सिक्के
  • 2/5
दरअसल, यह मामला सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखंड क्षेत्र के अल्लापुर गांव का है, यहां स्थित तलाई पर मनरेगा के तहत चल रहे मिट्टी खुदाई के कार्य के दौरान तलाई में एक मटका मिला. यह मटका तब दिखा जब खुदाई के दौरान एक बड़े पत्थर को हटाया गया.
खुदाई के वक्त बड़े पत्थर के नीचे मिली मटकी, फूटी तो मिले बेशकीमती सिक्के
  • 3/5
इस मटके को खोलकर देखा गया तो उसमें तांबे के दुर्लभ सिक्के भरे हुए थे. वहां खुदाई का काम कर रहे श्रमिकों ने तत्काल इसकी सूचना अधिकारियों को दे दी.
Advertisement
खुदाई के वक्त बड़े पत्थर के नीचे मिली मटकी, फूटी तो मिले बेशकीमती सिक्के
  • 4/5
मौके पर पहुंचे खंडार विकास अधिकारी ने लोगों की मौजूदगी में सिक्कों की गिनती करवाई. इस मटके में छोटे बड़े कुल मिलाकर 333 तांबे के सिक्के निकले.

खुदाई के वक्त बड़े पत्थर के नीचे मिली मटकी, फूटी तो मिले बेशकीमती सिक्के
  • 5/5
उपखण्ड अधिकारी के निर्देशानुसार विकास अधिकारी ने पुलिस एंव श्रमिकों की मौजूदगी में खुदाई में मिले सभी तांबे के सिक्के खंडार तहसीलदार देवी सिंह के सुपुर्द कर दिए गए. बताया जा रहा है कि सिक्कों पर फारसी भाषा में कुछ लिखा हुआ है.
Advertisement
Advertisement