कटलफिश की आंखें W के आकार की होती हैं. ये काफी बड़ी होती हैं. अपने आंखों के इस आकार की वजह से यह 180 डिग्री पर मौजूद किसी भी जीव को देख सकता है. वैसे तो कटलफिश रंगों में अंतर नहीं कर सकता लेकिन जीवों के आकार से समझ लेता है कि कौन शिकार है या कौन शिकारी. यह छोटी मछलियां, केकड़े, श्रिंप आदि खाता है. (फोटोः चार्लीन एसजे)