कंबोडिया के जंगल में विशिष्ट प्रजाति का हिरण देखा गया है. इस हिरण की खासियत ये है कि ये कुत्तों की तरह भौंकता है. वन्य जीव अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि ये बेहद ही खुशी की बात है कि विलुप्ति की कगार पर खड़ा ये जीव दिखाई दिया है. (फोटो/Getty images)
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि देश के वन्यजीव संरक्षण प्रयासों को बढ़ावा देने के क्रम में पहली बार कंबोडिया में लुप्तप्राय विशाल भौंकने वाले हिरण को देखा जाना बेहद खास है. (फोटो/Getty images)
पर्यावरण मंत्रालय के प्रवक्ता नेथ फेक्ट्रा ने कहा कि विशाल मंटजैक अपने लंबे सींगों के लिए जाना जाता है. अप्रैल में पूर्वोत्तर कंबोडिया के रतनकिरी प्रांत के विराचे नेशनल पार्क में हिडन कैमरा में इसकी फोटो कैद हुई थी, लेकिन इसके बाद से फिर से इस हिरण की तलाश शुरू कर दी गई. (फोटो/Getty images)
नेथ फेक्ट्रा ने कहा कि "यह कंबोडिया और पूरी दुनिया के लिए सबसे रोमांचक खबर है कि कंबोडिया में इस तरह की दुर्लभ और सबसे गंभीर रूप से लुप्तप्राय प्रजाति की खोज की गई है." (फोटो/Getty images)
उन्होंने कहा "यह प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के लिए सरकार के प्रयासों का सकारात्मक परिणाम है." यह प्रजाति पहली बार 1994 में वियतनाम और लाओस के जंगलों में पाई गई थी. (फोटो/Getty images)
बता दें अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (International Union for Conservation of Nature-IUCN) की संकटग्रस्त प्रजातियों की रेड लिस्ट में हिरण की ये प्रजाति शामिल है. (फोटो/Getty images)
नेथ फेक्ट्रा ने बताया कि कंबोडिया में जंगलों की अवैध कटाई मुख्य समस्या बनी हई है. उन्होंने कहा कि 1998 में देश के गृहयुद्ध समाप्त होने के बाद से यहां के विशाल जंगल खतरे में हैं. (फोटो/Getty images)