scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

चीन समुद्री तहखाने में छिपाता है अपनी पनडुब्बियां, पहली बार आई तस्वीर

चीन समुद्री तहखाने में छिपाता है अपनी पनडुब्बियां, पहली बार आई तस्वीर
  • 1/7
चीन चारों तरफ अपनी ताकत बढ़ाने में लगा है. हाल ही में आई एक सैटेलाइट इमेज से इसका खुलासा हुआ है. चीन ने दक्षिण चीन सागर में समुद्र के अंदर ऐसा तहखाना बनाया है, जिसमें पनडुब्बियों को भी छिपाया जा सकता है. (फोटोः प्लैनेट लैब्स)
चीन समुद्री तहखाने में छिपाता है अपनी पनडुब्बियां, पहली बार आई तस्वीर
  • 2/7
ये तहखाना चीन के हेनान द्वीप स्थित यूलीन नेवल बेस के पास ही स्थित है. एक ऊंचा सा पहाड़ है, जिसके नीचे समुद्र है. समुद्र के अंदर बनाए गए तहखाने में चीन अपनी पनडुब्बियों को छिपाता है. (फोटोः गेटी)
चीन समुद्री तहखाने में छिपाता है अपनी पनडुब्बियां, पहली बार आई तस्वीर
  • 3/7
अमेरिकी सैटेलाइट इमेजिंग कंपनी प्लैनेट लैब्स की ओर से जारी कुछ तस्वीरों में चीन की यह हरकत सामने आई है. सबसे पहले यह फोटो रेडियो फ्री एशिया ने 18 अगस्त को ट्वीट किया था. तस्वीर में दिख रहा है कि एक पनडुब्बी यूलीन नेवल बेस के तहखाने की ओर जा रही है. (फोटोः गेटी)
Advertisement
चीन समुद्री तहखाने में छिपाता है अपनी पनडुब्बियां, पहली बार आई तस्वीर
  • 4/7
इसके आसपास दो युद्धपोत भी नजर आ रहे हैं. इसके टाइप 093 पनडुब्बी होने का अंदाजा लगाया जा रहा है. 093 पनडुब्बियां तीन तरीके की होती हैं. चीन के पास एटमी हथियारों, टॉरपीडो और मिसाइलों से लैस ऐसी कई पनडुब्बियां हैं. (फोटोः गेटी)
चीन समुद्री तहखाने में छिपाता है अपनी पनडुब्बियां, पहली बार आई तस्वीर
  • 5/7
अक्सर दुनिया भर के रक्षा एक्सपर्ट कहते हैं कि चीन अपनी मिसाइलों और हथियारों को तहखाने में छिपाकर रखता है. हालांकि,चीनी पनडुब्बियों को तहखाने में छिपाने की फोटो पहली बार सामने आई है. ये फोटो तभी ली जा सकती है जब तहखाने में जाने या आने से ठीक पहले कोई सैटेलाइट ठीक ऊपर हो. (फोटोः गेटी)
चीन समुद्री तहखाने में छिपाता है अपनी पनडुब्बियां, पहली बार आई तस्वीर
  • 6/7
यूलीन बेस को हेनान द्वीप के दक्षिणी किनारे पर बनाया गया है. चीन के इस नेवल बेस पर अमेरिका की भी नजर होती है. अमेरिका नौसेना की खुफिया इकाई साल में एक बार इस आईलैंड के पास फाइटर जेट भेजता है, जिससे चीन की हरकतों का पता चलता रहे. (फोटोः गेटी)
चीन समुद्री तहखाने में छिपाता है अपनी पनडुब्बियां, पहली बार आई तस्वीर
  • 7/7
साउथ चाइना सी में अमेरिका और चीन के बीच पिछले कुछ सालों में कई बार तनाव पैदा हुआ है. इस साल 6 अप्रैल को चीन और अमेरिका के पोत 100 मीटर की दूरी पर आमने-सामने आ गए थे. अक्टूबर 2018 में भी एक चीनी पोत अमेरिकी जंगी जहाज के 41 मीटर करीब पहुंच गया था. (फोटोः गेटी)
Advertisement
Advertisement