scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अरुणाचल प्रदेश में दिखी दुर्लभ सुनहरी बतख, CM पेमा खांडू भी हुए हैरान

अरुणाचल प्रदेश में दिखे दुर्लभ सुनहरे बतख
  • 1/5

वेस्टर्न यूरोप और यूएस की प्रवासी पक्षी मंदारिन बतख को हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में स्पॉट किया गया. इसकी जानकारी अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खंडू ने एक वीडियो को ट्वीट करके दी. वे खुद इस सुनहरे बतख को देखकर हैरान रह गए. (All File Photos of Mandarin duck: Getty)

अरुणाचल प्रदेश में दिखे दुर्लभ सुनहरे बतख
  • 2/5

दरअसल, मंदारिन बतख, ईस्ट प्लेर्कटिक की मूल परचिंग बतख की एक प्रजाति है जिसे इस सप्ताह के शुरुआत में अरुणाचल प्रदेश में देखा गया. इस बतख का वीडियो मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरनमेंट, फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज ने भी ट्वीटर पर शेयर किया. इसके बाद मुख्यमंत्री पेमा ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया और लिखा कि वो खुश हैं.

अरुणाचल प्रदेश में दिखे दुर्लभ सुनहरे बतख
  • 3/5

18 सेकंड के इस वीडियो में मंदारिन बतख तालाब में दूसरी बतखों के साथ तैर रही थी. पश्चिमी यूरोप और यूएस की प्रवासी बतख ने अरुणाचल प्रदेश में दिरंग घाटी के पास मोनपास का दौरा किया जो दिखता है कि वन विभाग और स्थानीय लोगों ने इनके संरक्षण के लिए सफल कॉर्डिनेशन कर रखा है.

Advertisement
अरुणाचल प्रदेश में दिखे दुर्लभ सुनहरे बतख
  • 4/5

मुख्यमंत्री पेमा खंडू ने मंदारिन बतख के बारे में ट्वीट करके लिखा कि वो अच्छा महसूस कर रहे हैं और इसे देख कर खुश हैं. उन्होंने लिखा कि कंसर्वशन एफर्ट्स बेअरिंग फ्रूट. मंदारिन बतख दुनिया मे सबसे ज्यादा सुंदर मानी जाती है जिसे अरुणाचल में दो बार स्पॉट किया जा चुका है. पहले सीखे लेक के पास देखा गया और अब दिरांग वैली के मियोंग नदी के पास देखा गया. 

 

अरुणाचल प्रदेश में दिखे दुर्लभ सुनहरे बतख
  • 5/5

बता दें कि मंदारिन बतख की प्रजाति पहले ईस्ट एशिया में फैली हुई थी, लेकिन लंबे मात्रा में एक्सपोर्ट और वनों के कटने से इनकी संख्या में कमी हुई है. ईस्ट रशिया और चीन में इनकी प्रजाति काफी कम हो गयी है. अब इनके हज़ार से भी कम जोड़े बचे हैं.

Advertisement
Advertisement