पश्चिम बंगाल के एक गांव में बेहद रेयर किस्म का कछुआ पाया गया है. ऐसा समझा जा रहा है कि जेनेटिक म्यूटेशन की वजह से या किसी बीमारी की वजह से कछुए का रंग बेहद पीला हो गया. स्थानीय लोगों ने एक तालाब से इस कछुए को बाहर निकाला.
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस कछुए की तुलना बर्गर पर पिघले हुए चीज से की है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह भारत के फ्लैप शेल प्रजाति का कछुआ है.
इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अधिकारी देबाशीष शर्मा ने ट्वीट करके कछुए की तस्वीर शेयर की है. उन्होंने कहा कि इस कछुए को पश्चिम बंगाल के बर्दवान से रेस्क्यू किया गया.
वहीं, सोशल मीडिया पर कई लोगों ने देबाशीष शर्मा से यह भी सवाल पूछा है कि इस कछुए को तालाब से रेस्क्यू करने की जरूरत क्यों पड़ी और अब इसे कहां रखा जाएगा?