scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

Air India के प्लेन में घुसा चूहा, 24 घंटे तक खोजते रहे कर्मचारी

Air India के प्लेन में घुसा चूहा, 24 घंटे तक खोजते रहे कर्मचारी
  • 1/6
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एअर इंडिया (Air India) का प्लेन देहरादून के लिए रवाना होने की तैयारी में था. तभी जानकारी मिली कि विमान में चूहा है. चूहे की जानकारी मिलते ही विमान में उसकी खोजबीन शुरू हो गई. 24 घंटे तक खोजबीन के बाद भी चूहा नहीं मिला. तब जाकर प्लेन को रवाना किया गया.
Air India के प्लेन में घुसा चूहा, 24 घंटे तक खोजते रहे कर्मचारी
  • 2/6
एअर इंडिया का विमान AI 691 कोलकाता से वाराणसी आया था. इस विमान ने शनिवार शाम 3.55 बजे कोलकाता से उड़ान भरी थी. शाम 5.20 बजे वाराणसी आना था लेकिन आया करीब 8 बजे. इसके बाद इसे देहरादून जाना था. लेकिन तभी किसी ने विमान में चूहा देख लिया.
Air India के प्लेन में घुसा चूहा, 24 घंटे तक खोजते रहे कर्मचारी
  • 3/6
चूहे की जानकारी जब क्रू मेंबर्स को मिली तो उन्होंने आला अधिकारियों से बात करके सभी यात्रियों को विमान से उतरवा दिया. विमान को वापस एप्रेन में लाया गया है. एअर इंडिया के स्टेशन मैनेजर आतिफ इडरिणे ने बताया कि यात्रियों को उतारने के बाद हम विमान को होल्ड एरिया में ले गए.
Advertisement
Air India के प्लेन में घुसा चूहा, 24 घंटे तक खोजते रहे कर्मचारी
  • 4/6
पहले तो वाराणसी एयरपोर्ट पर मौजूद एअर इंडिया के कर्मियों ने चूहे को खोजने की कोशिश की. लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई. इसलिए उस उड़ान को कैंसिल करना पड़ा. यात्रियों को रातभर एक अन्य होटल में रुकवाया गया.
Air India के प्लेन में घुसा चूहा, 24 घंटे तक खोजते रहे कर्मचारी
  • 5/6
अगले दिन दिल्ली से चूहा खोजने के लिए टीम गई. दिल्ली से आई चूहा खोजने वाली टीम को भी सफलता नहीं मिली. इसके बाद पूरे विमान में चूहा मारने वाली दवा छिड़की गई. लेकिन इसका भी असर नहीं दिखा. चूहा तब भी नहीं मिला.
Air India के प्लेन में घुसा चूहा, 24 घंटे तक खोजते रहे कर्मचारी
  • 6/6
एयरलाइंस की टीम जब पूरी तरह से आश्वस्त हो गई कि अब चूहा नहीं मिलेगा तब उन्होंने रविवार सुबह शाम करीब सवा 8 बजे देहरादून के लिए प्लेन को रवाना किया.
Advertisement
Advertisement