scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

थूकने पर टोका तो भड़के युवक ने पड़ोसी के 11 कबूतर ईंट से कुचलकर मार डाले

11 कबूतरों की ईंट से पीटकर निर्मम हत्या.
  • 1/5

अक्सर रंजिश में अभी तक इंसानों की हत्या होते आपने जरूर सुनी और देखी होगी लेकिन बागपत जनपद में मानवता को शर्मसार कर देने वाला ऐसा मामला सामने आया है जहां प्रतिशोध में एक युवक ने बेज़ुबान कबूतरों को ईंटो से पीट-पीटकर निर्मम तरीके मौत के घाट उतार दिया. (बागपत से दुष्यंत त्यागी की रिपोर्ट)

11 कबूतरों की ईंट से पीटकर निर्मम हत्या.
  • 2/5

इस घटना के पीछे महज छोटी सी बात थी क्योंकि युवक को कबूतरों के मालिक ने अपने घर के बाहर थूकने से मना कर दिया था. इस बात से नाराज होकर उसने घटना को अंजाम दिया. वहीं, कबूतर मालिक ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है. 


 

11 कबूतरों की ईंट से पीटकर निर्मम हत्या.
  • 3/5

दरअसल, घटना शहर कोतवाली इलाके के देशराज मोहल्ले की है जहां धर्मपाल नाम का एक शख्स कबूतर पालता है. उसके घर के बाहर पड़ोस में रहने वाले राहुल नाम के शख्स ने थूक दिया था जिसके बाद धर्मपाल ने उसे रोका और आपस में दोनों में कहासुनी हुई. 

Advertisement
11 कबूतरों की ईंट से पीटकर निर्मम हत्या.
  • 4/5

राहुल ने धर्मपाल के कबूतरों को मारने की धमकी देते हुए उसके मकान की छत पर चढ़कर उसके 11 कबूतरों को ईंटों से पीट-पीटकर निर्मम तरीके से मौत के घाट उतार दिया.
 

11 कबूतरों की ईंट से पीटकर निर्मम हत्या.
  • 5/5

वहीं, कबूतर पालने वाले धर्मपाल ने आरोपी राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है जिसके चलते शिकायत के आधार पर पुलिस ने वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
Advertisement