scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

घर में मौजूद थे 100 जहरीले सांप, देखकर भयानक डर गया शख्स और फिर...

Snake
  • 1/8

आमतौर पर सांप देखते ही लोगों की हालत खराब हो जाती है, ऐसे में सोचिए अगर एक साथ आपको घर में 100 विषैले सांप दिख जाएं तो क्या हालत होगी. कुछ ऐसा ही हुआ अमेरिका के कैलिफोर्निया में जहां एक घर में 100 बेहद विषैले रैटल स्नेक पाए गए. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Snake
  • 2/8

इसके बाद घर के मालिक ने तुरंत सांप रेस्क्यू टीम को इसकी जानकारी दी और फिर टीम ने वहां पहुंच कर सभी सांपों को घर से बाहर निकाला. उसमें रहने वाले शख्स ने कहा कि उन्होंने पहले एक सांप को देखा और फिर जब उसके पीछे गए तो उनका होश ही उड़ गया. (तस्वीर - स्क्रीन ग्रैब)

Snake
  • 3/8

सोनोमा काउंटी रेप्टाइल रेस्क्यू के अधिकारी अल वुल्फ ने कहा कि उन्हें नॉर्थ वे के एक घर में सांपों के होने की जानकारी मिली थी जहां एक निवासी ने इमारत के नीचे एक सांप को फिसलते हुए देखा था. (तस्वीर - स्क्रीनग्रैब) 

Advertisement
Snake
  • 4/8

इसके बाद उसी घर में आश्रय लेने वाले दर्जनों रैटलस्नेक की खोज की गई तो वहां सैकड़ों सांप मौजूद थे. (सांकेतिक तस्वीर)

Snake
  • 5/8

इन सभी सांपों को वहां से निकालने में टीम को करीब तीन घंटे की मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि सभी बेहद जहरीली प्रजाति के सांप थे. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Snake
  • 6/8

अधिकारी वुल्फ ने स्थानीय समाचार चैनल डब्ल्यूएबीसी-टीवी को बताया, 'हमें उस घर के नीचे कुल 92 रैटलस्नेक मिले, मुझे उन्हें देखकर गुदगुदी सी हुई, काश मेरे साथ हर रोज ऐसा होता.' वुल्फ ने घर के नीचे से निकाले गए सांपों की तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट कीं.

Snake
  • 7/8

वहीं एक अन्य सांप बचावकर्ता ने कहा कि एक ही स्थान पर इतने सारे रैटलस्नेक मिलना असामान्य है. इसके पीछे हाल ही में पड़े सूखे को बड़ा कारण माना जा सकता है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

Snake
  • 8/8

बचावकर्ता ने कहा, सूखा इन सांपों के लिए उन क्षेत्रों में जाने का कारण बनेगा जहां पानी है, छिपकलियों और कीड़ों की मौजूदगी है ताकि इन्हें भोजन मिल सके. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Advertisement
Advertisement