तमिलनाडु के धरमपुरी में एक हाथी के बच्चे को कुएं से निकालकर उसे बचाया गया. यह बच्चा अनजाने में कुएं में गिर गया था. उसकी आवाज सुनकर एक किसान को यह पता चला कि कुएं हाथी का बच्चा गिर गया है. (Photos: PTI)
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह मामला धरमपुरी के पंचपल्ली गांव का है, यहां के किसान वेंकटचलम को अपने कुएं के पास से आवाज सुनाई दी. जब आवाज सुनकर वे पास गए तो उन्होंने देखा कि कुएं में हाथी का एक बच्चा गिर गया है.
वेंकटचलम का यह कुआं करीब 100 फीट गहरा है. इसी कुएं में वह हाथी का बच्चा गिर गया था. इसकी जानकारी प्रशासन को दी गई और फिर उसे बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.