scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

लोग मिस कर रहे थे हवाई यात्रा, अब इस 'फ्लाइट' में सभी क्यों ले रहे हैं सेल्फी

 इस फ्लाइट रेस्टोरेंट में सेल्फी
  • 1/5

कोरोना वायरस संक्रमण ने पूरी दुनिया में लोगों के हवाई यात्रा पर ब्रेक लगा दिया है. घरों में बंद लोग फ्लाइट के रोमांच और खाने को मिस कर रहे हैं. ऐसे में एक नाइजीरियाई रेस्टोरेंट ने अपने ग्राहकों को ऐसी सुविधा दी है कि आपको लगेगा आप विमान में बैठे हुए हैं वहीं पर आपको खाना दिया जा रहा है. हालांकि यह विमान के डिजाइन में तैयार किया गया रेस्टोरेंट जमीन पर ही है.

 इस फ्लाइट रेस्टोरेंट में सेल्फी
  • 2/5

नाइजीरिया की राजधानी अबुजा में अर्बन एयर रेस्टोरेंट में लंच-डिनर करने वाले लोग सफेद आलीशान सीटों पर बैठते हैं और नीले आसमान और सफेद बादलों के साथ चित्रित खिड़कियों के पास एक उड़ान-थीम वाले कॉकटेल मेनू का लुत्फ उठाते हैं. कुछ ग्राहक सेल्फी लेते हैं क्योंकि कर्मचारी उन्हें ऐसा करने के लिए 'कॉकपिट' में अकेला छोड़ देते हैं.

 इस फ्लाइट रेस्टोरेंट में सेल्फी
  • 3/5

आईटी कार्यकर्ता फातिमा गरबा ने इस रेस्टोरेंट में अपनी दूसरी 'यात्रा' के दौरान कहा, "कोरोना के काल में यह व्यवस्था वास्तव में अद्भुत है." "जब से हम सभी को इस हवाई जहाज के अंदर बैठने का मौका मिला है तब से हमें कई पुरानी यात्राओं की याद दिला रहा है."

Advertisement
 इस फ्लाइट रेस्टोरेंट में सेल्फी
  • 4/5

नाइजीरिया ने मार्च के अंत से सभी अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों को निलंबित कर दिया है. देश में कई महीनों तक घरेलू उड़ानों पर भी प्रतिबंध लगा रहा. हालांकि अब घरेलू उड़ानों को फिर से शुरू कर दिया गया है. (सांकेतिक तस्वीर)

 इस फ्लाइट रेस्टोरेंट में सेल्फी
  • 5/5

रेस्टोरेंट के मालिक यूगो यंग ने कहा कि यहां तक ​​कि उनके साथी, जो हेड शेफ भी हैं, ने सवाल किया था कि क्या फ्लाइट-थीम वाला रेस्टोरेंट काम करेगा. इस रेस्टोरेंट को हवाई जहाज के केबिन के लुक में लाने के लिए इसके मालिक को 10 मिलियन से अधिक नैरा (19,23,466 रुपये) खर्च करने पड़े. (सांकेतिक तस्वीर)
 

Advertisement
Advertisement