scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

लॉकडाउन 4.0: दिल्ली में इन चीजों पर रहेगी पाबंदी, ऑड-ईवन नियम होगा लागू

लॉकडाउन 4.0: दिल्ली में इन चीजों पर रहेगी पाबंदी, ऑड-ईवन नियम होगा लागू
  • 1/8
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. हालांकि केंद्र की तरफ से लॉकडाउन 4.0 में राज्य सरकारों को अपने हिसाब से फैसला लेने का अधिकार दिया गया है. इसी के तहत राजधानी दिल्ली में भी केजरीवाल सरकार ने 31 मई तक का प्लान जनता के बीच रख दिया है.
लॉकडाउन 4.0: दिल्ली में इन चीजों पर रहेगी पाबंदी, ऑड-ईवन नियम होगा लागू
  • 2/8
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि लॉकडाउन 4.0 के तहत दिल्ली में किन-किन सेवाओं को छूट दी जाएगी. हालांकि कुछ चीजों में पाबंदियां पहले की तरह ही जारी रहेंगी. कंटेनमेंट जोन में किसी भी एक्टिविटी की अनुमति नहीं होगी. दिल्ली सरकार ने साफ कर दिया कि राजधानी में मेट्रो, स्कूल, कॉलेज, शॉपिंग मॉल, स्विमिंग पूल, पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, पूरी तरह से बंद रहेंगे. स्टेडियम में दर्शकों को आने की इजाजत नहीं होगी.

लॉकडाउन 4.0: दिल्ली में इन चीजों पर रहेगी पाबंदी, ऑड-ईवन नियम होगा लागू
  • 3/8
वहीं राजधानी में यात्रा को लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा कि ऑटो और ई-रिक्शा में सिर्फ एक यात्री की अनुमति होगी जबकि टैक्सी में 2 यात्री सवार हो सकेंगे. वहीं मैक्सी कैब में 5, आरटीवी में 5 यात्रियों को यात्रा की इजाजत होगी. ड्राइवर को सवारियों की सीट की बार-बार सफाई करनी होगी.
Advertisement
लॉकडाउन 4.0: दिल्ली में इन चीजों पर रहेगी पाबंदी, ऑड-ईवन नियम होगा लागू
  • 4/8
दिल्ली में 31 मई तक कार पूलिंग की अनुमति नहीं दी गई है. बात अगर बस सेवा की करें तो एक बस में सिर्फ  20 यात्रियों को यात्रा की अनुमति मिलेगी. हर यात्री को बस में चढ़ने से पहले स्क्रीनिंग से गुजरना अनिवार्य होगा. निजी कार में 2 व्यक्ति और बाइक पर सिर्फ एक व्यक्ति ही यात्रा कर सकेगा.

लॉकडाउन 4.0: दिल्ली में इन चीजों पर रहेगी पाबंदी, ऑड-ईवन नियम होगा लागू
  • 5/8
दिल्ली में अब सरकारी और प्राइवेट दफ्तर पूरी तरह खुलेंगे और सभी कर्मचारी काम पर आएंगे. बॉर्डर पर डॉक्टर या मेडिकल स्टाफ को बिना रोक-टोक आने की अनुमति होगी.

लॉकडाउन 4.0: दिल्ली में इन चीजों पर रहेगी पाबंदी, ऑड-ईवन नियम होगा लागू
  • 6/8
सीएम ने कहा कि दिल्ली में सभी बाजार खुलेंगे लेकिन दुकानों को ऑड-ईवन नियम का पालन करना होगा. एक दिन ऑड और एक दिन ईवन नंबर की दुकानें खुलेंगी. आवश्यक सेवाओं की दुकान रोजाना खुल सकेंगी. इस दौरान दुकानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा और ऐसा नहीं करने पर उस दुकान को बंद कर दिया जाएगा.
लॉकडाउन 4.0: दिल्ली में इन चीजों पर रहेगी पाबंदी, ऑड-ईवन नियम होगा लागू
  • 7/8
दिल्ली सरकार ने बताया है कि 31 मई तक शादियों में सिर्फ 50 लोगों को ही शामिल होने की इजाजत होगी जबकि अंतिम संस्कार में 20 लोग ही जा पाएंगे.
लॉकडाउन 4.0: दिल्ली में इन चीजों पर रहेगी पाबंदी, ऑड-ईवन नियम होगा लागू
  • 8/8
अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि दिल्ली में अब तक कोरोना के 10054 मामलों की पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. इस महामारी की वजह से 160 लोगों की मौत हो गई. सीएम ने कहा कि अन्य राज्यों और देशों के मुकाबले दिल्ली में स्थिति बेहतर है और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में लॉकडाउन का भरपूर फायदा लिया गया है. केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन हमेशा के लिए नहीं किया जा सकता और हमें इस वायरस के साथ जीने की आदत डालनी होगी.
Advertisement
Advertisement