दरअसल, यह मामला उत्तराखंड के देहरादून का है, यहां आर्मी के एक
रिटायर्ड जवान के साथ करीब डेढ़ करोड़ की ठगी हुई है. उन्होंने बताया कि एक
कंपनी की तरफ से व्यक्ति साल 2017 में मिला, जिसने बताया कि उनका एक
क्लाइंट जो जम्मू और हिमाचल में काम करता है उसके पास उल्कापिंड है.
(Asteroid File Photos: Getty)