हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोल्सोनारो को एमू जैसे दिखने वाले रिया पक्षी ने उस समय काट लिया जब वे क्वारनटीन में इन पक्षियों को चारा खिला रहे थे.
2/5
दरअसल, राष्ट्रपति भवन में ही क्वारनटीन जैर बोल्सोनारो ने सोमवार को
कुछ पक्षियों को चारा खिलाने का फैसला किया. इस दौरान जैसे ही उन्होंने एक पक्षी को चारा देने के लिए हाथ बढ़ाया, उसने तेजी से चोंच मार
दी.
3/5
स्थानीय समाचार वेबसाइट 'मेट्रोपोल्स' के मुताबिक राष्ट्रपति जैर
बोल्सोनारो द्वारा इन पक्षियों को चारा खिलाने का अनुभव काफी बेकार रहा. ये
तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं जिसमें वे पक्षियों को चारा
खिला रहे हैं और एक पक्षी ने उन्हें चोंच मार दी.
Advertisement
4/5
मालूम हो कि
राष्ट्रपति बोल्सोनारो खुद कोरोना वायरस की चपेट में हैं. पिछले दिनों
बोल्सोनारो ने एक टीवी इंटरव्यू में देश के लोगों को इस बात की जानकारी दी.
राजधानी ब्रासीलिया में पत्रकारों से बात करते हुए टेस्ट के रिपोर्ट की
पुष्टि की थी.
5/5
हाल ही में राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी किए गए स्वास्थ्य
बुलेटिन में ये बताया गया है कि लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति बोल्सोनारो का
कोरोना पॉजिटिव निकला है. आधिकारिक बयान में यह भी बताया गया है कि
बोल्सोनारो वर्तमान में ब्रासीलिया के अलवोरदा पैलेस में रह रहे हैं और एक
मेडिकल टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है.