अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित एक चिड़ियाघर से एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक गैंडा पियानो बजा रहा है. दिलचस्प बात ये है कि जिस दिन गैंडे का जन्मदिन था उसी दिनी यह पियानो बजाते हुए नजर आए. इस गैंडे का नाम 'बंधु' है.
Photos: denverzoo/videograb
दरअसल, इस वीडियो को फ्लोरिडा स्थित डेनेवर चिड़ियाघर के आधिकारिक इंस्टाग्राम से पोस्ट किया गया है. इसमें लिखा गया है, 'जन्मदिन मुबारक हो बंधु, हमारा एक सींग वाला गैंडा आज 12 साल का हो गया, यह उसका जन्मदिन है, लेकिन बंधु आप सभी को एक विशेष गीत के पेश करना चाहते हैं जो उन्होंने खुद लिखा है.'
Photos: denverzoo/videograb
इस वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की इस गैंडे के पास पियानो लेकर पहुंचती है, जैसे ही वह पियानो देखता है, वह अपना मुंह पियानो पर रखता है और अपने होंठों से उसे बजाने लगता है. इस दौरान पियानो से एक धुन भी निकलती है.
Photos: denverzoo/videograb
थोड़ी देर तक पियानो बजाने के बाद वह अपना मुंह वहां से हटा लेता है. इसके बाद लड़की उसे कुछ खाना भी खिलाती है. धीरे-धीरे वह गैंडा दूसरी तरफ चला जाता है. कोई इसे जन्मदिन की बधाई दे रहा तो कोई खूबसूरत बता रहा है.
Photos: denverzoo/videograb