scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इस जानवर ने अपने जन्मदिन पर बजाया पियानो, हैरान रह गए लोग

rhino plays piano
  • 1/5

अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित एक चिड़ियाघर से एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक गैंडा पियानो बजा रहा है. दिलचस्प बात ये है कि जिस दिन गैंडे का जन्मदिन था उसी दिनी यह पियानो बजाते हुए नजर आए. इस गैंडे का नाम 'बंधु' है.

Photos: denverzoo/videograb

rhino plays piano
  • 2/5

दरअसल, इस वीडियो को फ्लोरिडा स्थित डेनेवर चिड़ियाघर के आधिकारिक इंस्टाग्राम से पोस्ट किया गया है. इसमें लिखा गया है, 'जन्मदिन मुबारक हो बंधु, हमारा एक सींग वाला गैंडा आज 12 साल का हो गया, यह उसका जन्मदिन है, लेकिन बंधु आप सभी को एक विशेष गीत के पेश करना चाहते हैं जो उन्होंने खुद लिखा है.' 

Photos: denverzoo/videograb

rhino plays piano
  • 3/5

इस वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की इस गैंडे के पास पियानो लेकर पहुंचती है, जैसे ही वह पियानो देखता है, वह अपना मुंह पियानो पर रखता है और अपने होंठों से उसे बजाने लगता है. इस दौरान पियानो से एक धुन भी निकलती है.

Photos: denverzoo/videograb

Advertisement
rhino plays piano
  • 4/5

थोड़ी देर तक पियानो बजाने के बाद वह अपना मुंह वहां से हटा लेता है. इसके बाद लड़की उसे कुछ खाना भी खिलाती है. धीरे-धीरे वह गैंडा दूसरी तरफ चला जाता है. कोई इसे जन्मदिन की बधाई दे रहा तो कोई खूबसूरत बता रहा है. 

Photos: denverzoo/videograb

rhino plays piano
  • 5/5

गैंडे का यह क्यूट वीडियो जैसे ही अपलोड हुआ, वायरल हो गया. लोग इसपर जमकर टिप्पणी कर रहे हैं. 

यहां देखें वीडियो... 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Denver Zoo (@denverzoo)

 

Advertisement
Advertisement