इस चावल के एटीएम से 1.5 किलो चावल निकलता है. ये एटीएम खासकर उन लोगों के लिए मददगार साबित हो रहा है जो लोग स्ट्रीट सेलर, हाउसकीपिंग, लॉटरी टिकट बेचने का काम करके पैसे कमाते हैं. 'राइस एटीएम' की पहल व्यवसायी होआंग तुआन नामक व्यक्ति ने की है. उन्होंने इससे पहले मिन्ह सिटी के अस्पतालों को स्मार्ट डोरबेल दान की थी. राज्य के मीडिया के मुताबिक, हनोई, ह्यू और दानंग जैसे अन्य बड़े शहरों में भी इसी तरह के और भी 'राइस एटीएम' लगाए गए हैं. (Photo-Reuters)