खाने के शौकीन लोग अपना शौक पूरा करने के लिए किसी भी हद से गुजरने के लिए जाने जाते हैं. ऐसा ही कुछ मलेशिया में देखने को मिला जब एक शख्स ने अपनी फेवरेट डिश खाने के लिए सैंकड़ों किलोमीटर दूर हेलीकॉप्टर ही भेज दिया और कोरोना काल में इस हेलीकॉप्टर ने डिलीवरी भी पूरी की. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार, हेलीकॉप्टर इपोह शहर में आया था और इस हेलीकॉप्टर में मौजूद शख्स खास प्रकार की राइस डिश के 36 पैकेट्स को पैक कराकर ले गया था. इसके बाद ये हेलीकॉप्टर 180 किलोमीटर की यात्रा करते हुए कुआलालंपुर पहुंचा. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
कोरोना वायरस महामारी के चलते मलेशिया में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां जारी हैं और सिर्फ इमरजेंसी परिस्थितियों में परमिशन लेकर यात्रा की जा सकती है. सोशल मीडिया पर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग और इपोह में मौजूद रेस्टोरेंट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
सोशल मीडिया पर भी ये घटना काफी वायरल हो रही है और कई लोग हेलीकॉप्टर लैंडिंग की तस्वीरें ऑनलाइन शेयर कर रहे हैं. कोरोना महामारी के चलते घरों में बंद हजारों मलेशियन्स सोशल मीडिया यूजर्स इन तस्वीरों को देखकर काफी भड़के हुए भी नजर आए. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
मलेशिया के एक शख्स ने ट्विटर पर लिखा- कई ऐसे लोग हैं जो अपने चाहने वालों से मिल नहीं पा रहे हैं, अपने प्रियजनों के अंतिम संस्कार तक में लोगों का जाने का मौका नहीं मिल पा रहा है क्योंकि उन्हें ट्रैवल परमिट नहीं मिल रहा है और यहां डिश के लिए हेलीकॉप्टर उड़ाया जा रहा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
बता दें कि इस डिश में आमतौर पर फिश, मीट, सब्जियां और करी सॉस होता है. इस डिश को 'नसी गांजा' के नाम से भी जाना जाता है. हालांकि इस डिश में कोई ड्रग्स इस्तेमाल नहीं होता है लेकिन इस डिश के एडिक्टिव होने के चलते कई लोगों ने इसका ये नाम रख दिया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
पुलिस ने इस मामले में बात करते हुए कहा कि इस लाल रंग के हेलीकॉप्टर के मालिक को मेंटेन्नेंस और सर्विस के लिए राजधानी से बाहर उड़ाने के लिए परमिशन दी गई थी लेकिन खाना कलेक्ट करने की परमिशन इस हेलीकॉप्टर को नहीं दी गई थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)